08 MAYWEDNESDAY2024 8:31:48 PM
Nari

बच्चों के लिए बनाएं Frozen Caramel Frappuccino

  • Updated: 20 Jan, 2018 11:52 AM

बच्चों को शेक पीना बहुत पसंद होता है। ऐसे में आप उन्हें घर पर ही हेल्दी Frozen Caramel Frappuccino शेक बना कर दे सकती है। पीने में स्वादिष्ट यह कॉफी शेक बच्चों को बहुत पसंद आएगा। तो आइए जानते है बच्चों के लिए टेस्टी और हेल्दी Frozen Caramel Frappuccino बनाने की आसान रेस्पी।

सामग्रीः-
बर्फ- 1 कप
बादाम क्रीम- 65 ग्राम
बादाम का दूध- 220 मि.ली.
कारमेल सॉस- 2 टेबलस्पून
एस्प्रेसो पाउडर- 2 टेबलस्पून
व्हीप्ड क्रीम- गार्निश के लिए
कारमेल सॉस - गार्निश के लिए
कॉफी बीन्स- गार्निशिंग के लिए (कटा हुआ)

विधिः-
1. सबसे पहले ब्लेंडर में 1 कप बर्फ, 65 ग्राम बादाम क्रीम, 220 मि.ली. बादाम दूध, 2 टेबलस्पून कारमेल सॉस, 2 टेबलस्पून एस्प्रेसो पाउडर डालकर ब्लेंड कर लें।
2. अब इसे गिलास में डाल लें।
3. फिर इसे व्हीप्ड क्रीम, कारमेल सॉस और कॉफी बीन्स के साथ गार्निश करें।
4. आपका Frozen Caramel Frappuccino बन कर तैयार है। अब इसे सर्व करें।

Related News