23 DECMONDAY2024 12:54:53 AM
Nari

जरीन खान ने खोली मुंबई के लीलावती अस्पताल की पोल, जानिए पूरा मामला

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 22 Sep, 2020 01:54 PM
जरीन खान ने खोली मुंबई के लीलावती अस्पताल की पोल, जानिए पूरा मामला

बाॅलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान भले ही इस समय फिल्मों से दूर हैं। लेकिन वह अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में जरीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें वह लीलावती अस्पताल पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रही हैं। 

PunjabKesari

जरीन कहती हैं, 'मेरे नाना की कल रात तबीयत खराब हो गई। उन्होंने कहा कि उन्हें डाॅक्टर के पास लेकर जाया जाए क्योंकि वो दर्द बर्दाशत नहीं कर पा रहे थे। मैं बहुत ही घबराई हुई थी उन्हें अस्पताल लेकर जाने के लिए क्योंकि हम सब जानते हैं कि कोविड काफी फैला हुआ है। उनकी उम्र के लोगों को तो अस्पताल के करीब भी नहीं लेकर जाना चाहिए। लेकिन फिर भी मैं रात में उन्हें लीलावती अस्पताल लेकर गई।' 

 

जरीन आगे कहती हैं, 'जब वो अस्पताल गए तो उन्हें स्क्रीनिंग के लिए कोविड वार्ड से निकलना था और इतने बुजुर्ग व्यक्ति को इसके पास भी नहीं लेकर जाना चाहिए। फिर मैंने उनसे कहा कि हम अंदर तो नहीं जाएंगे पर जो ऐरिया है हम वहां खड़े रहेंगे। जो भी स्क्रीनिंग करनी है आप वहां कर लें। जिसके बाद उन्होंने नाना का बुखार चेक किया जो नार्मल आया। इसके बाद उन्होंने उनका ऑक्सीजन लेवल चेक किया तो वो भी नाॅर्मल आया। लेकिन फिर भी उन्होंने कहा कि इनका कोविड टेस्ट करना होगा और चेस्ट का सिटी स्कैन करना होगा जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें कैजुएलिटी वार्ड में जाने देंगे।' 

PunjabKesari

जरीन कहता हैं, 'लीलावती अस्पताल का काफी डिस्टर्बिंग एक्सपीरियंस रहा है मेरा। मैं आज तक सुनती आ रही थी अपने दोस्तों से पहचान वालों से के जो भी हो जाए इस दौरान अस्पताल मत जाना क्योंकि उन्होंने बिजनेस बना रखा है और जो मैंने एक्सपीरियंस किया उसके बाद मुझे सच में यह बात सही लग रही है। जिन्हें हम कोविड वार्रियर्स कह कर उनकी प्रशंसा कर रहे हैं जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वो हमारे साथ ऐसा बर्ताव करते हैं।' जरीन खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Related News