21 DECSATURDAY2024 9:16:20 PM
Nari

'मुझे शादी के लिए लहंगा नहीं मिला था इसलिए मां की साड़ी पहनी' Yami Gautam का छलका दर्द

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 09 Apr, 2022 04:29 PM
'मुझे शादी के लिए लहंगा नहीं मिला था इसलिए मां की साड़ी पहनी' Yami Gautam का छलका दर्द

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम एक बार फिर से अपनी फिल्म दसवीं के लिए सुर्खियों में छाई हुई हैं। जहां फैंस उनकी एक्टिंग की तारीफें कर रहे हैं वहीं कुछ लोग उनकी परफॉर्मेंस पर अपने नेगिटिव रिव्यू भी दे रहे हैं जिस पर हाल ही में एक्ट्रेस ने गुस्सा जाहिर करते हुए जवाब भी दिया है, लेकिन इसी के साथ यामी ने अपनी लाइफ और शादी से जुड़े एक ओर राज से ऐसा पर्दा उठाया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है कि क्या सच में उनके साथ ऐसा हुआ है लेकिन उससे पहले आपको बताते हैं कि एक्टिंग पर किए नेगिटिव रिव्यू पर यामी ने क्या जवाब दिया। 

दरअसल, एक न्यूज पोर्टल ने यामी की एक्टिंग को लेकर लिखा, 'वह हिंदी फिल्मों में गर्लफ्रैंड के तौर पर फिट नहीं बैठती और उनकी स्माइल भी रिपीट लगने लगी है। इस पर पॉजिटिव जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं ज्यादातर आलोचना को पॉजिटिव तरीके से लेती हूं लेकिन अगर कोई मुझे लगातार नीचे खींच रहा हो तो मैं चुप नहीं रहूंगी।'

PunjabKesari, Yami Gautam ,Nari, Punjabkesari

'मुझे एक मशहूर डिजाइनर ने वैडिंग लहंगा नहीं दिया था'

यामी ने अपनी शादी से जुड़ा एक खुलासा किया और कहा कि उन्हें फैशन इंडस्ट्री के एक मशहूर डिजाइनर ने शादी का लहंगा देने से मना कर दिया था क्योंकि वो उन्हें इसके लायक नहीं समझते। जिसकी वजह से ही उन्होंने अपनी मां की साड़ी पहनी थी। 

एक इंटरव्यू में यामी ने कहा, 'मेरी शादी मेरी पर्सनैलिटी को दर्शाती है। मैं लकी हूं कि मुझे एक ऐसा पार्टनर मिला है जो मेरी तरह ही सोचता है। शादी का दिन आपका अपना होता है और आप नहीं चाहते हैं कि आपको कोई इस बारे में बताए। मेरे पास यह मौका था कि मैं कुछ अच्छे डिजाइनर्स पर निर्भर होती लेकिन फैशन इंडस्ट्री में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो आपको अपने आउटफिट नहीं देते क्योंकि वो आपको इसके लायक ही नहीं समझते।'

PunjabKesari, yami gautam, Nari punjabkesari

आगे उन्होंने कहा, 'यहां एक पूरा सिस्टम है और मुझे याद है कि एक शख्स ने अपना लहंगा मेरे लिए देने से साफ मना कर दिया था। इसके बाद मैंने भी उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया लेकिन ये बहुत बुरा था। मुझे समझ नहीं आया कि आखिर इसके लिए क्या क्राइटेरिया है और आप किसी के साथ इतना बुरा व्यवहार कैसे कर सकते हैं। हालांकि बहुत से लोग अच्छे भी हैं और उनका काम और व्यवहार दूसरों के प्रति काफी अच्छा है।'

जैसे ही यामी गौतम ने ये खुलासा किया फैंस का रिएक्शन हैरानी भरा रहा क्योंकि यामी गौतम ने बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है। यामी की एक्टिंग को फैंस पसंद करते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस 'द थर्सडे' मूवी में नजर आई थी जिसमें उन्होंने रेप जैसे जरूरी मुद्दे को उठाया गया है और इसमें लोगों को यामी का काम भी काफी पसंद आया था इसके अलावा यामी के पास लॉस्ट और ओह माय गॉड-2 फिल्में भी हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

खैर, अब उस डिजाइनर ने यामी को वैडिंग लहंगा देने से क्यों मना किया ये तो वह डिजाइनर ही जानें लेकिन यामी की सिंपल-सॉबर और ट्रडीशनल वेडिंग लुक को लोगों ने पसंद किया था। सिर्फ मां की पुरानी साड़ी ही नहीं यामी ने गहने भी दादी-नानी के ही पहने थे। एकदम प्राइवेट और डिसेंट तरीके से की गई वैडिंग को लोगों ने पसंद किया था। आपको उनकी वेडिंग लुक कैसे लगी थी इस बारे में आपको क्या लगता है हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें। 

Related News