28 DECSATURDAY2024 7:17:58 AM
Nari

करोड़ों के कर्ज में डूबे विकास गुप्ता, घरवालों ने भी किया प्राॅपर्टी से बेदखल

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 29 Jan, 2021 01:08 PM
करोड़ों के कर्ज में डूबे विकास गुप्ता, घरवालों ने भी किया प्राॅपर्टी से बेदखल

बिग बॉस 14 में इस बार सेलेब्स से जुड़े नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। कभी राखी सावंत अपनी फैमिली के बारे में बताती है तो कभी विकास गुप्ता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करते दिखाई देते हैं। एक बार फिर विकास ने परिवार से चल रहे अपने झगड़े और कर्जे का खुलासा इस शो में किया है। विकास का कहना है कि उन्होंने आर्थिक संकट झेला था और इंडस्ट्री के दोस्तों ने उनकी मदद भी नहीं की थी। 

विकास को करना पड़ा आर्थिक तंगी का सामना 

बीते एपिसोड में देखा गया कि अली गोनी, रुबीना और अभिनव को विकास अपने पारिवारिक झगड़े और आर्थिक तंगी के बारे में बताते हैं। विकास कहते हैं कि ऐसा समय भी आया जब उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। उस समय टीवी इंडस्ट्री के कुछ दोस्तों ने उनसे मुंह फेर लिया था।

PunjabKesari

पेरेंट्स ने भी किया विकास को प्राॅपर्टी से बेदखल

इसके अलावा विकास खुलासा करते हुए कहते हैं कि उनके ऊपर 1.8 करोड़ रुपए का कर्जा है। उनके परिवार वालों ने भी उन्हें अपनी प्राॅपर्टी से बेदखल कर दिया है। इतना कहते हुए विकास अपनी मां के बारे में बोलने लगते हैं तभी अली उन्हें रोकते हैं। तभी विकास कहते हैं, 'जिन चीजों से मैं गुजरा हूं उन हालातों को सोच कर देखो। मेरे पेरेंट्स ने तो साफ कह दिया था कि अगर वह मीडिया में उनके खिलाफ बोलेंगे तो वो प्राॅपर्टी पर से हक खो देंगे।' 

PunjabKesari

विकास के दावों पर मां ने दिया रिएक्शन 

जब विकास की मां ने टीवी पर अपने बेटे की इन बातों को सुना तो उन्होंने उन सभी आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, 'झगड़े हर परिवार में होते हैं। फिर भी मैं अपने बेटे से मिलकर उसे सरप्राइज करना चाहती हूं। मैं बस इतना चाहती हूं की वह सब कुछ भुलाकर जिंदगी में खुशी से आगे बढ़े।'

PunjabKesari

Related News