23 DECMONDAY2024 3:19:34 AM
Nari

कंगना के लिए दिलजीत से लिया यूजर ने पंगा, भड़के सिंगर ने कहा- उसे है कोई अकल

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 05 Dec, 2020 05:53 PM
कंगना के लिए दिलजीत से लिया यूजर ने पंगा, भड़के सिंगर ने कहा- उसे है कोई अकल

कृषि बिल के खिलाफ किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच कंगना ने किसानों को लेकर एक ट्वीट किया जो उन्हीं पर भारी पड़ गया। जिसके बाद बाॅलीवुड से लेकर पंजाबी इंडस्ट्री तक कंगना के खिलाफ हो गई। यहां तक कि दिलजीत दोसांझ और कंगना की सोशल मीडिया पर जुबानी जंग भी देखने को मिली। वहीं अब एक यूजर ने कंगना को लेकर दिलजीत को एक सलह दे डाली। जिसे सुन दिलजीत यूजर पर भड़क गए।

PunjabKesari

ट्विटर पर एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'दिलजीत आप ने अपना पूरा करियर खो दिया है। मैं कंगना का प्रशंसक नहीं हूं, लेकिन हर कोई गलतफहमी में है कि वह क्या कहना चाह रही थी। वह आपकी सीनियर है और आपको उन्हें "तु" कहने के बजाय सम्मान दिखाने की आवश्यकता है।' 

 

यूजर के इस ट्वीट के बाद दिलजीत भड़क गए। उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, 'सीनियर? जब इसने हमारी बुजुर्ग माता को गलत बोला था तब कहां थे आप? उसे है कोई अकल अपने से बड़े को कैसे बोलते हैं? सीनियर की बात कर रहे हो। करियर की फिक्र तू ना कर मैं खुद देख लूंगा। अपनी मैडम को संगल पाओ।' 

 

बता दें दिलजीत और कंगना की इस जुबानी जंग में बाॅलीवुड सेलेब्स भी शामिल हो गए हैं। जहां एक तरफ वे कंगना के खिलाफ दिखे तो वहीं दूसरी ओर सेलेब्स ने दिलजीत दोसांझ का समर्थन किया।

Related News