22 NOVFRIDAY2024 2:37:50 PM
Nari

Hair Mask: रुखे बालों से है परेशान तो मेहंदी में मिलाकर लगाएं ये चीजें

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 09 Jan, 2020 02:25 PM
Hair Mask: रुखे बालों से है परेशान तो मेहंदी में मिलाकर लगाएं ये चीजें

पुराने समय से ही महिलाएं हाथों के साथ बालों पर मेहंदी का इस्तेमाल करती आई है। यह बालों को नेचुरल कलर देती है लेकिन इससे कई महिलाओं के बाल ड्राई हो जाते है। ऐसे में अगर इसमें सही चीजें मिलाकर लगाई जाएं तो यह बालों को नमी पहुंचाने के साथ सिल्की, सॉफ्ट और शाइनी भी करती है। तो चलिए आज हम आपको दादी मां के एक घरेलू नुस्खे के बारे में बताते है। जिसे मेहंदी में डाल कर लगाने से बालों की ड्राईनेस की समस्या से राहत मिलने के साथ बालों को पोषण भी मिलेगा। 

तो चलिए जानते इस हेयर पैक को बनाने की सामग्री, विधि और लगाने के तरीके के बारे में...

Image result for henna,nari

हेयर पैक बनाने की सामग्री

हिना पाउडर (मेहंदी)- 4 टेबलस्पून
नारियल का दूध- 1 कप 
विटामिन ई कैप्सल- 2
जैतून का तेल- 4 टेबलस्पून

Related image,nari

हेयर पैक बनाने की विधि

- सबसे पहले नारियल के दूध को हल्का सा गर्म करें।
- अब एक बाउल में हिना पाउडर, नारियल का दूध डाल कर अच्छे से मिक्स करें। बाजार से कैमिकल वाली मेहंदी लेने की जगह ऑर्गेनिक और कैमिकल फ्री हिना का इस्तेमाल करें।
- अब इसमें आलिव ऑयल मिलाएं।
- तैयार मिश्रण को 1 घंटे के लिए ढक कर रख दें। ऐसा करने से मेहंदी फूल और डार्क हो जाएगी। 
- बालों में ज्यादा शाइन लाने के लिए इसमें ½ कप चाय की पत्ती का पानी मिक्स कर सकते है।
- अब इसमें विटामिन ई के कैप्सूल डालें।

आपकी मेहंदी बालों पर लगने के लिए तैयार है।

Related image,nari

हेयर पैक को लगाने का तरीका

- इसे हेयर पैक को बालों की जड़ों से लगाते हुए लेंथ तक लगाएं। सारी मेहंदी लग जाने के बाद बालों का जूड़ा बना लें।
- इस पैक को 1 घंटे या आप चाहे तो सूखने तक रख सकते है। 
- बाद में बालों को माइल्ड शेम्पू और कंडीशनर से धो लें। 

इस हेयर पैक को शुरू में हफ्ते में 1 बार लगाएं। जब बालों की ड्राईनेस खत्म हो ये सिल्की, स्मूद और शाइनी होने लगे तो इसे 15 दिन में एक बार और फिर महीने में 1 बार लगा सकते है।
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News