12 JANMONDAY2026 10:51:32 PM
Nari

उस मां के दिल पर क्या बितेगी?

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 15 Jan, 2025 05:00 PM
उस मां के दिल पर क्या बितेगी?

 नारी डेस्क: बेसुध उम्र की सर्दी में छाती से लगा कर हिफाजत करने वाली माँ जब कभी गर्म कपड़े की माँग करे और बेटा बोले कि रुक कर लेना अभी जेब खाली है। "तो" उस माँ के दिल पर क्या बितेगी? अबोध बुद्धि में हाथ पकड़कर लिखना, सही और गलत का भेद बताना और

PunjabKesari

जुबान में शब्द डाल कर बोलना सिखाने वाली माँ को जब बेटा बोले कि माँ तूं न समझेगी हमारे जमाने की बातें "तो" उस माँ के दिल पर क्या बितेगी?

PunjabKesari

सुबह से शाम जिस बच्चे के कपड़े, खाना, दवाई, किताबें और पढ़ाई की भाग-दौड़ में जिस माँ की पीठ बूढ़ी हो चुकी हो और उस का जब बेटा उसे बोले कि और कितने काम करूँ मैं तेरे?

PunjabKesari

"तो" उस माँ के दिल पर क्या बितेगी? माँ की परवरिश पर ही सवाल उठाकर जब नई पीढ़ी इतनी अहसान फरामोश हो जाए और अपना हर इतिहास भुलाकर माँ के जज्बातों पर ही चोट करती जाए "तो" उस माँ के दिल पर क्या बितेगी? 

(चारू नागपाल)

Related News