22 DECSUNDAY2024 1:40:40 PM
Nari

एकता कपूर के घर यूं सज-धजकर पहुंची TV की बहुएं, Traditional look में लगी बेहद खूबसूरत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 03 Sep, 2022 06:19 PM
एकता कपूर के घर यूं  सज-धजकर पहुंची TV की बहुएं, Traditional look में लगी बेहद खूबसूरत

हर साल की तरह इस बार भी डेली शोप क्वीन एकता कपूर के घर गणपति बप्पा पधारे हैं। ऐसे में  बप्पा का आशीर्वाद लेने टीवी और फिल्म जगत के नामी सितारे उनके घर पर पहुंचे। इस दौरान क्रिस्टल डिसूजा से लेकर अनीता हसनंदानी तक टीवी की चहेती बहुएं ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद कमाल की लग रही थी। चलिए  सेलेब्स के लुक पर डालते हैं एक नजर

PunjabKesari
टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा पिंक लहंगे में परी से कम नहीं लग रही है। 

PunjabKesari

एकता कपूर भी लाइट पिंक कुर्ते में काफी क्यूट लग रही थी।

PunjabKesari

टीवी की चहेती बहू साक्षी तंवर भी बप्पा के दर्शन करने पहुंची।  पिंक कुर्ते में वह काफी सिंपल दिखी

PunjabKesari

टीवी की खूबसूरत हसीनाओं में से एक अनीता हसनंदानी भी इस खास मौके पर साड़ी में दिखाई दी। 

PunjabKesari

एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया भी लाइट कलर के सूट में बेहद प्यारी लगी।

PunjabKesari

मौनी राय भी बन- धन कर बप्पा के दर्शन करने पहुंची। पिंक आउटफिट में  उनकी खूबसूरती देखने लायक थी।


 

Related News