15 APRTUESDAY2025 10:16:32 PM
Nari

10 बड़े लड्डू, सोने का डॉलर, महाप्रसादम.... तिरुमाला मंदिर में करोड़ों का दान करने वालों को मिलेगा ये सब

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 03 Apr, 2025 07:06 PM
10 बड़े लड्डू, सोने का डॉलर, महाप्रसादम.... तिरुमाला मंदिर में करोड़ों का दान करने वालों को मिलेगा ये सब

नारी डेस्क: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने गुरुवार को कहा कि तिरुमला मंदिर को एक करोड़ रुपये दान करने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। टीटीडी के सूत्रों के मुताबिक विशेष त्योहारों को छोड़कर अन्य दिनों में दान करने वाले श्रद्धालु उन्हें दी जाने वाली विशेष सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। 

PunjabKesari
सूत्रों ने बताया  कि एक करोड़ रुपये दान करने वाले दानकर्ता चार अन्य लोगों के साथ तीन दिनों के लिए श्रीवारी सुप्रभात सेवा के दर्शन और तीन दिन तक ब्रेक दर्शन तथा चार दिनों के लिए सुपथम दर्शन कर सकते हैं।इसके साथ ही, उन्हें 10 बड़े लड्डू, 20 छोटे लड्डू, एक दुपट्टा, एक ब्लाउज, 10 महाप्रसादम पैकेट, एक बार वैदिक आशीर्वाद के साथ-साथ तीन दिनों के लिए 3,000 रुपये के कमरे में रहने की सुविधा मिलेगी। 

PunjabKesari
इसके अलावा जीवन में एक बार दानकर्ता कार्यालय को संबंधित प्रमाणपत्र दिखाकर एक पांच ग्राम श्रीवारी सोने का डॉलर और एक 50 ग्राम चांदी का डॉलर प्राप्त कर सकता है। बताया गया कि दानकर्ता कॉटेज डोनेशन स्कीम, एसवी प्रणादन ट्रस्ट, एसवी विद्यादान ट्रस्ट, बीआईआरआरडी ट्रस्ट, श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्ट, श्री वेंकटेश्वर गो संरक्षण ट्रस्ट, श्री वेंकटेश्वर सर्व श्रेयस ट्रस्ट, श्री वेंकटेश्वर वेद परिक्षण ट्रस्ट, श्रीवाणी ट्रस्ट, श्री वेंकटेश्वर भक्ति चैनल ट्रस्ट, श्री बालाजी आरोग्य वरप्रसादिनी योजना (एसवीआईएमएस) को दान कर सकते हैं और संबंधित सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। दानकर्ता टीटीडी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.टीटीडीडीईवीएएसटीएचएएनएएमएस.एपी.जीओवी.इन पर भी ऑनलाइन दान कर सकते हैं। 

Related News