01 MARSATURDAY2025 2:04:12 PM
Nari

क्या कैंसर को लेकर झूठ बोल रही है हीना? इस एक्ट्रेस ने शेर खान पर लगाए डॉक्टर को रिश्वत देने का आरोप

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Jan, 2025 07:51 PM
क्या कैंसर को लेकर झूठ बोल रही है हीना? इस एक्ट्रेस ने शेर खान पर लगाए डॉक्टर को रिश्वत देने का आरोप

नारी डेस्क: अभिनेत्री रोजलिन खान ने हिना खान पर अपने डॉक्टर डॉ. मंदार नादकर्णी पर अपने कैंसर के इलाज के बारे में जानकारी छिपाने के लिए रिश्वत देने का आरोप लगाया है। उनके अनुसार, इसी वजह से डॉक्टर ने इस मामले में अपनी सफाई नहीं दी है। रोजलिन खान का कहना है कि डॉक्टर को इस विषय पर खुलकर और स्पष्ट रूप से सामने नहीं आते देखना आश्चर्यजनक है।

यह भी पढ़ें: कभी इन क्रिकेटर्स के लिए धड़कता था प्रीति जिंटा का दिल

 

 रोजलिन खान का कहना है कि एक डॉक्टर के तौर पर उनकी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है कि वे अपनी बात खुलकर कहें, ताकि दुनिया भर में कैंसर के इतने सारे मरीज गुमराह न हों। मुझे नहीं पता कि उन्हें चुप रहने के लिए क्या कारण है। हो सकता है कि हिना खान ने वास्तव में उन्हें इस मामले में चुप रहने के लिए रिश्वत दी हो। यह बहुत दुखद है, खासकर एक कैंसर सर्वाइवर के तौर पर।  रोजलिन खान ने हिना खान के कैंसर केस में विसंगतियां पाईं और यहां तक ​​कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अभिनेत्री को अपने इलाज के बारे में खुलकर सामने आने की चुनौती भी दी। 

 

यह भी पढ़ें: भूलकर भी काशी से गंगाजल ना लाएं घर

 

हालांकि, हिना खान ने अभी तक इनमें से किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है। अनजान लोगों के लिए बता दें कि रोज़लिन खान स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर भी हैं। यहां यह ध्यान रखना चाहिए कि हिना खान और रोज़लिन खान दोनों के कैंसर के इलाज के लिए एक ही डॉक्टर है। इससे पहले, रोज़लिन खान ने हिना खान पर पब्लिसिटी के लिए अपने कैंसर के इलाज का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। 

 

यह भी पढ़ें: बच्चे के साथ हुआ कुछ ऐसा कि सुन कर कांप जाएगी रूह


अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी सर्जरी 15 घंटे तक चली, जबकि रोजलिन खान ने खुलासा किया कि आमतौर पर सिंगल मैस्टेक्टॉमी सर्जरी में 2 से 3 घंटे लगते हैं और डबल मैस्टेक्टॉमी में 5-6 घंटे लगते हैं। रोजलिन खान ने दावा किया कि हिना खान के पास बहुत पैसा है और वह पेड मीडिया पर बड़ी रकम खर्च कर रही हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके कैंसर के सफर की कहानियां हर जगह सार्वजनिक हो जाएं। उन्होंने हिना खान पर अपने जीवन के इस कठिन दौर में अपनी प्रसिद्धि और पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

Related News