08 NOVFRIDAY2024 7:43:44 PM
Nari

Love के लिए कुछ भी करेगा! पार्टनर से शादी के लिए अपना धर्म छोड़ कर मुस्लिम बन गई ये हसीनाएं

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 27 Apr, 2023 04:05 PM

इंडस्ट्री में इश्क-विश्क प्यार व्यार के किस्से तो आम ही सुनने को मिलते हैं। प्यार ना रंग देखता है और ना जात-पात ये बात मायानगरी में बिलकुल फिट बैठती हैं। बॉलीवुड में इंटरकास्ट इंटर -रिलिजन रिलेशनशिप आम ही है। चलिए आज आपको कुछ ऐसी दीवाज बताते हैं जिन्होंने शादी के लिए अपना धर्म छोड़ दिया और इस्लाम कबूल कर लिया।

दीपिका कक्कड़
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों यू-टयूबर बन गई हैं। दीपिका अपने पति शोएब के साथ अपना ब्लॉग शेयर करती नजर आ जाती हैं । दीपिका ने मुस्लिम लड़के से शादी कर अपना धर्म बदल लिया  और शादी के बाद फ़ैजा इब्राहम बन गई।

PunjabKesari

करीना कपूर खान
करीना कपूर खान ने भी पटौदी के नवाब सैफ अली खान से शादी की और शादी के बाद वह करीना कपूर से करीना कपूर खान बन गई।
PunjabKesari
शर्मिला टैगोर
करीना की सासू मां शर्मिला टैगोर भी शादी के बाद मुस्लिम बन गई थी। मंसूर अली खान से शादी करने के बाद उन्हें आयशा सुल्ताना नाम दिया गया था।

PunjabKesari

आयशा ताकिया
हिंदु परिवार में जन्मी आयशा ताकिया ने बॉयफ्रेंड फरहान आजमी से निकाह करने से पहले इस्लाम धर्म कबूला था। यहां तक की उनकी शादी हिंदु रीति-रिवाजों से न होकर मुस्लिम रिवाजों से हुई थी।

PunjabKesari

अमृता अरोड़ा
करीना की बेस्ट फ्रैंड अमृता अरोड़ा ने भी मुस्लिम बिजनेसमेन शकील लड़ाक से शादी की हालांकि अमृता ने कभी अपने नाम के साथ अपना सरनेम नहीं हटाया।
PunjabKesari
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर ने भी मुस्लिम पॉलिटिशन और सोशल एक्टिविस्ट फहद अहमद से शादी करके सबको चौंका दिया।

PunjabKesari

देेवोलीना भट्टाचार्जी

 टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख संग शादी कर सभी को हैरान किया। दोनों ने कोर्ट मैरिज की। मुस्लिम शाहनवाज संग शादी करने पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया कइयों ने उन्हें गोल्ड डिगर कहा।

PunjabKesari

सोनाक्षी सिन्हा भी इन दिनों मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल संग रिलेशनशिप में हैं। ऐसे में उन्हें भी ट्रोल किया जा रहा है।

Related News