23 DECMONDAY2024 8:42:30 AM
Nari

कोरोना की वजह से हुई  'थपकी प्यार की' के टीम मेंबर की मौत

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 18 Jun, 2020 12:47 PM
कोरोना की वजह से हुई  'थपकी प्यार की' के टीम मेंबर की मौत

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है। खबरों के अनुसार, टीवी शो 'थपकी प्यार की'  के एक टीम मेंबर की कोरोना से मौत हो गई है। 

खबरों के मुताबिक शख्स का नाम इरफान था। एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने इरफान की मौत पर पोस्ट कर दुख व्यक्त किया। 

जया ने लिखा इमोशनल पोस्ट 

इंस्टाग्राम पोस्ट में जया ने लिखा, टीम का सदस्य इरफान अब हमारे बीच नहीं है. वो लंबे समय से काफी बीमार था. मैं हर बार उससे उसकी रिपोर्ट के बारे में पूछती थी ताकि उसकी बीमारी की जड़ का पता चल सके. किस वजह से वो पिछले 2 सालों से बीमार चल रहा है. लेकिन गुलाब दादा ने मुझे उसके अस्पताल में होने की जानकारी दी.
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#thapkipyaarki team... The guy inside this, our Irfan, is no more. He was unwell from a long time. I kept on asking him for his reports to try to understand what the basic issue was that was creating all his health problems since the last 2 years but... Gulab Dada told me of his being in hospital and on a bad state some days ago and then his weak body contracted corona. Today news from Susu, Irfan is no more Damn it. This is the second, lovely, hard working, talanted, person I am losing in this manner I am no medicine person but if we get to the correct doctor at the correct time for correct diagnosis we can save a life...thats what I believe I feel like shit right now

A post shared by Jaya Bhattacharya (@jaya.bhattacharya) on Jun 16, 2020 at 11:01pm PDT

आगे उन्होंने लिखा, इरफान की हालत काफी खराब थी. उसके कमजोर शरीर को कोरोना ने संक्रमित कर लिया था. आज खबर आई कि इरफान नहीं रहा। वो काफी मेहनती, टैलेंटेड शख्स था जिसे मैंने खो दिया है. मैं कोई मेडिकल से जुड़ी शख्स नहीं हूं, लेकिन अगर आप सही समय पर सही डॉक्टर के पास जाओ तो आपकी जिंदगी बच सकती है. ये मुझे लगता है. अभी मुझे बेहद खराब लग रहा है.

बता दें कि जया कोरोना और लॉकडाउन के बीच लोगों की मदद कर रही है। वह लोगों तक उनके जरूरत की चीजें पहुंचा रही है। 

Related News