18 JUNWEDNESDAY2025 8:13:34 PM
Nari

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को घर पर सिखाएं ये 5 काम, खेल-खेल में सीखेंगे

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 05 Jun, 2025 02:57 PM
गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को घर पर सिखाएं ये 5 काम, खेल-खेल में सीखेंगे

नारी डेस्क: गर्मियों की छुट्टियां बच्चों के लिए सिर्फ आराम और खेल का समय नहीं होतीं बल्कि यह उन्हें कुछ नया सिखाने का एक बेहतरीन मौका भी होती हैं। इस समय बच्चे पढ़ाई के दबाव से दूर होते हैं और मानसिक रूप से कुछ नया जानने और सीखने के लिए तैयार रहते हैं। माता-पिता इस समय का उपयोग बच्चों को रचनात्मक काम, घर की जिम्मेदारियां, नैतिक बातें और आत्मनिर्भरता सिखाने में कर सकते हैं। जब कोई चीज खेल-खेल में सिखाई जाती है, तो वो बच्चों के दिमाग में लंबे समय तक रहती है और उनकी आदत बन जाती है। तो आइए जानें, गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को घर पर कौन-कौन सी आसान और जरूरी चीजें सिखाई जा सकती हैं, जो उनके जीवन को बेहतर बनाने में मदद करेंगी।

अपना सामान खुद संभालना सिखाएं

बच्चों को यह सिखाना बहुत जरूरी है कि वे अपने खिलौने, किताबें, कपड़े और स्कूल बैग खुद संभालें। हर चीज के लिए एक तय जगह बनाएं और उन्हें सिखाएं कि इस्तेमाल के बाद उसे वहीं रखें। यह छोटी सी आदत बच्चों को जिम्मेदार बनाती है और उन्हें यह समझने में मदद करती है कि अपने काम खुद करना कितना जरूरी है। यही आत्मनिर्भरता की ओर पहला कदम होता है।

रसोई के छोटे-मोटे काम सिखाएं

रसोई बच्चों के सीखने की एक शानदार जगह हो सकती है। आप उन्हें सलाद बनाना, सब्जियाँ धोना, रोटियों पर घी लगाना, या नींबू पानी बनाना जैसे आसान काम सिखा सकते हैं। इन कामों से बच्चे न सिर्फ खाने की अहमियत समझते हैं, बल्कि उन्हें यह भी अहसास होता है कि घर के हर सदस्य की अपनी जिम्मेदारी होती है। साथ ही ये स्किल्स भविष्य में उनके बहुत काम आते हैं।

PunjabKesari

पौधों की देखभाल करना सिखाएं

घर के आंगन या बालकनी में लगे पौधों की देखभाल बच्चों को सिखाना बहुत अच्छा तरीका है उन्हें प्रकृति से जोड़ने का। उन्हें रोज पौधों में पानी देना, सूखे पत्ते हटाना, और नए पौधे लगाना सिखाएं। इससे बच्चों में संवेदनशीलता और प्रकृति के प्रति प्रेम विकसित होता है। इसके साथ ही वे यह भी सीखते हैं कि नियमित देखभाल और ध्यान से चीज़ें कैसे बढ़ती और फलती-फूलती हैं।

ये भी पढ़े: न्यू पेरेंट्स के लिए डॉक्टर ने बताया फॉर्मूला मिल्क बनाने का सही तरीका, ज्यादातर लोग करते हैं ये गलती

साफ-सफाई की आदत डालें

साफ-सफाई की आदत बच्चों में बचपन से ही डालना बहुत जरूरी है। उन्हें सिखाएं कि वे अपना कमरा खुद साफ रखें, टेबल साफ करें, किताबें सही तरीके से सजाएं और बेड ठीक करें। ये छोटी-छोटी चीजें बच्चों को जिम्मेदारी सिखाती हैं और उनमें स्वच्छता की भावना बढ़ाती हैं। जब वे खुद अपना आस-पास का स्थान साफ रखते हैं, तो धीरे-धीरे यह आदत उनके व्यवहार का हिस्सा बन जाती है।

PunjabKesari

क्राफ्ट और सिलाई जैसी रचनात्मक चीजें सिखाएं

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को क्राफ्ट, ड्रॉइंग, सिलाई, कढ़ाई या पेपर आर्ट जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ सिखाना बहुत फायदेमंद होता है। इससे उनकी कल्पनाशक्ति बढ़ती है और उनके हाथों की कला सुधरती है। ये गतिविधियां न केवल उन्हें व्यस्त रखती हैं बल्कि उन्हें कुछ नया बनाने की खुशी और आत्मविश्वास भी देती हैं। साथ ही, यह उनके मानसिक और शारीरिक विकास में भी सहायक होती हैं।

इस छुट्टी के समय को ऐसा बनाएं कि जब बच्चा बड़ा हो, तो उसे सिर्फ मस्ती ही नहीं, बल्कि जीवन के वो छोटे-छोटे सबक भी याद रहें, जो आपने उसे सिखाए थे।
 

Related News