28 FEBFRIDAY2025 11:12:51 AM
Nari

बसंत पंचमी के लिए इन सेलेब्स की तरह हों तैयार, खूबसूरती में लग जाएगा चार चांद

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Jan, 2025 03:57 PM
बसंत पंचमी के लिए इन सेलेब्स की तरह हों तैयार, खूबसूरती में लग जाएगा चार चांद

नारी डेस्क: बसंत पंचमी का त्योहार पीले रंग से जुड़ा है जो समृद्धि, ज्ञान, और ऊर्जा का प्रतीक है। बॉलीवुड सेलेब्स ने कई बार अपने पारंपरिक लुक्स में पीले रंग के खूबसूरत आउटफिट्स पहने हैं। इस बसंत पंचमी अगर आप भी अपने लुक को पीले रंग का तड़का देना चाहती हैं इन सेलेब्स के आउटफिट्स से प्रेरणा ले सकती हैं। यहां कुछ शानदार आइडियाज दिए गए हैं

PunjabKesari

दीपिका पादुकोण की पीली सिल्क साड़ी

सुनहरे बॉर्डर वाली चमकदार पीली सिल्क साड़ी एक क्लासिक और शाही लुक के लिए परफेक्ट है। इसके साथ डार्क कलर का ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। पारंपरिक गोल्ड झुमके, गजरे के साथ हेयरबन, और हल्का मेकअप आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

PunjabKesari
आलिया भट्ट का अनारकली सूट

 दिन के समय की पूजा और पारिवारिक समारोह के लिए हल्की कढ़ाई या प्रिंट वाला पीला अनारकली सूट अच्छा ऑप्शन है, इसके साथ आलिया की तरह कंट्रास्ट पेस्टल दुपट्टा कैरी करें। इस तरह के सिंपल सूट के साथ चांदबाली झुमके कमाल के लगेंगे।

PunjabKesari

अनुष्का शर्मा का शरारा सूट

अनुष्का ने एक सिंपल लेकिन एलीगेंट पीले रंग का शरारा सूट पहना था। इस लुक को आप छोटे झुमकों और खुले बालों के साथ कैरी कर सकती हैं। ग्लैमरस और पारंपरिक लुक का यह सही मिश्रण है। 

PunjabKesari

सोनम कपूर की पीली साड़ी

पीले रंग की बंदनी प्रिंट साड़ी भी परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत मेल है। इसे आप भी सोनम की तरह बेल्ट के साथ मॉडर्न टच दें सकती हैं। इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड जूलरी ही बेस्ट रहेगी। स्लीक हेयरस्टाइल, और बोल्ड आईलाइनर आपके लुक को शानदार बनाने का काम करेगा।

 

PunjabKesari
कृति सैनन का चिकनकारी कुर्ता-पलाजो सेट

 हल्की चिकनकारी या थ्रेडवर्क वाला पीला कुर्ता-पलाज़ो सेट इस तरह के त्यौहार के लिए आदर्श। इसे कंट्रास्ट पिंक या व्हाइट दुपट्टे के साथ पेयर करें।   साथ में बड़े झुमके, बिंदी, और सॉफ्ट हेयरस्टाइल आपके लुक को एलिगेंट बनाने का काम करेगा।

PunjabKesari

श्रद्धा कपूर का गाउन-स्टाइल एथनिक आउटफिट

 इंडियन मोटिफ्स या एम्ब्रॉइडरी के साथ गाउन-स्टाइल यलो ड्रेस भी पारंपरिक और मॉडर्न का सही तालमेल है। इस तरह के लुक के लिए साथ ज्वेलरी मिनिमल ही रखें

PunjabKesari

 माधुरी दीक्षित की पीली जॉर्जेट साड़ी

सिंपल पीली जॉर्जेट साड़ी जिसमें हल्की एम्ब्रॉयडरी या बॉर्डर डिटेल हो सदा बहार लगती है। सके साथ् पर्ल जूलरी, रेड बिंदी, और क्लासिक हेयरबन आपके लुक को रॉयल बनानेे का काम करेंगे।

 

 

Related News