23 DECMONDAY2024 12:35:16 PM
Nari

रिया के भाई शौविक की हुई गिरफ्तारी तो स्वरा बोलीं - खुश होने वालों को शर्म आनी चाहिए

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 06 Sep, 2020 11:41 AM
रिया के भाई शौविक की हुई गिरफ्तारी तो स्वरा बोलीं - खुश होने वालों को शर्म आनी चाहिए

रिया चक्रवर्ती और उनका पूरा परिवार इन दिनों लोगों के निशाने पर आ रहे हैं। इस केस में अभी तक जितने भी सबूत सामने आए हैं वह रिया और उसके परिवार के खिलाफ आ रहे हैं और ड्रग एंगल के सिलसिले में हाल ही में रिया के भाई शौविक की तो गिरफ्तारी भी की गई जिससे फैंस के चेहरे पर तो खुशी है लेकिन वहीं बहुत से ऐसे सेलेब्स हैं जो इस केस में रिया को सपोर्ट कर रहे हैं और उनमें से स्वरा भास्कर का नाम भी आता है। 

PunjabKesari

स्वरा ने कहा - हमें शर्म आनी चाहिए 

PunjabKesari

आपको बता दें कि हाल ही में शौविक की गिरफ्तारी के बाद रिया के पिता का बयान सामने आया था और उसी पर स्वरा भास्कर ने अपनी राय रखी है। स्वरा ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया और लिखा ,' यह दिल तोड़ने वाला है, हमें खुद पर शर्म आनी चाहिए। हम दूसरों को पीड़ा और दुख में देखकर खुशी होती है और इसी  नेचर पर हम सब को शर्म आनी चाहिए।' 

रिया के पिता का आया बयान 

PunjabKesari

आपको बता दें कि शौविक की गिरफ्तारी पर रिया के पिता ने हाल ही में एक वेबसाइट को दिए स्टेटमेंट में कहा था ,' बधाई हो भारत, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार किया है, मुझे यकीन है कि अगला नंबर मेरी बेटी का है और मुझे नहीं पता कि इसके बाद कौन गिरफ्तार होगा। आपने एक परिवार को बर्बाद कर दिया है। लेकिन निश्चित रूप से, न्याय के लिए। सब कुछ जायज है। जय हिंद. '

Related News