04 JANSATURDAY2025 12:45:27 AM
Nari

रिया की नई साजिश, सुशांत के परिवार का लीक किया एक और वीडियो

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 14 Aug, 2020 02:51 PM
रिया की नई साजिश, सुशांत के परिवार का लीक किया एक और वीडियो

सुशांत केस दिनों दिन उलझता ही जा रहा है। वहीं इस मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी माना जा रहा है। अब इस बीच सोशल मीडिया पर सुशांत की बहन और उनके जीजा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों सुशांत के एक स्टाफ मेंबर को डांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

PunjabKesari

एक रिपोर्ट के अनुसार ये वीडियो साल 2019 के अप्रैल महीने का बताया जा रहा है। इस वीडियो में सुशांत के स्टाफ मेंबर शब्बीर जो एक्टर के घर पर काम करता है। उससे एक्टर की प्रियंका पूछा रही है कि उन्होंने सुशांत के जिस नौकर पंकज को निकाला था। उसे पैसे किस के कहने पर ट्रांसफर किए गए। वह आगे कहती हैं कि अगर नहीं बताया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

PunjabKesari

हालांकि इस पूरे वीडियो में सुशांत कहीं भी नजर नहीं आ रहे। खबरों की मानें तो पंकज को नौकरी से हटाने के बाद प्रियंका ने सैमुअल मिरांडा को होम मैनेजर बताया था। खुद सुशांत की बहन प्रियंका ने सैमुअल मिरांडा का इंटरव्यू लिया था। जबकि दर्ज एफआईआर में ये बताया गया है कि सैमुअल मिरांडा को रिया ने रखा था। इस वीडियो के वायरल बोने के बाद सुशांत के फैंस का कहना है कि रिया ने इसे खुद को बचाने के लिए वायरल किया है। 

PunjabKesari

बता दें सुशांत केस में एक्टर को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग अब तेज हो गई है। सुशांत के परिवार समेत बाॅलीवुड के कई स्टार्स ने इस केस को लेकर सोशल मीडिया पर एक कैंपेन शुरू किया है।

Related News