23 DECMONDAY2024 8:39:59 AM
Nari

क्या डेथ सीन के साथ हुई छेड़छाड़? बहनों को अभी तक नहीं मिली सुशांत के बेडरूम की चाबी

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 03 Sep, 2020 06:14 PM
क्या डेथ सीन के साथ हुई छेड़छाड़? बहनों को अभी तक नहीं मिली सुशांत के बेडरूम की चाबी

सुशांत सिंह राजपूत केस में जैसे जैसे खुलासे हो रहे हैं वैसे वैसे यह केस और नए मोड़ लेता जा रहा हैं। सीबीआई रोजाना पूछताछ कर रही हैं। वहीं हाल ही में इस केस में चाबी को लेकर बहुत बड़े खुलासे हो रहे हैं इस बीच अब सुुुुुुुुशांत के परिवार ने यह दावा किया है कि अभी तक उन्हें सुशांत के कमरे की चाबी नहीं मिली है। 

दरअसल हाल ही में ऐसी खबरें आ रही हैं कि सुशांत के परिवार वालों ने सीबीआई टीम को यह बताया है कि उन्हें अभी तक सुशांत के कमरे की चाबी नहीं मिली है। 

PunjabKesari
चाबी हो गई गुम 

ऐसा बताया जा रहा है कि सुशांत का शव जिस कमरे से मिला था उसी कमरे की चाबी अभी तक परिवार वालों को नहीं मिली है और ऐसा भी कहा जा रहा है कि वो चाबी शायद गुम हो गई है। सुशांत की बहनों ने सीबीआई के अधिकारियों को बताया है कि पुलिस ने अभी तक उन्हें सुशांत के कमरे की चाबी नहीं दी है। सुशांत की बहनों के इस दावे पर अब खबरें ये आने लगी हैं कि क्या सुशांत के डेथ सीन से कोई छेड़छाड़ हुई है ? 

परिवार ने किया सवाल 

परिवार वालों ने यह सवाल किया है कि आखिर उनके भाई के कमरे की चाबी कहां गई हैं। वहीं अगर देखा जाए तो चाबी घर में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और सैमुअल मिरांडा के पास रहती थी।

PunjabKesari

ये सीरियस मैटर है 

इस मुद्दे पर सुशांत परिवार के वकील ने कहा है कि अभी वह इस पर कुछ कह नहीं सकते है लेकिन अगर ऐसा है तो यह मेटर बहुत सीरियस है। 

Related News