23 DECMONDAY2024 2:52:13 AM
Nari

सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों के लिए शेयर किया हेल्पलाइन नंबर

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 27 May, 2020 10:25 AM
सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों के लिए शेयर किया हेल्पलाइन नंबर

इस लॉकडाउन में सबका चहेता स्टार जो दिन रात एक कर के प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहा है वो है सोनू सूद। सोनू लगातार इस लॉकडाउन में उन प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा रहे हैं और मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब तक सोनू तकरीबन 12 हजार प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा चुके हैं और अगर कोई भी उनसे ट्वीटर पर मदद मांगे तो भी वो उसकी मदद के लिए कभी पीछे नहीं हटते अब ऐसे में सोनू सूद ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिससे मजदूरों को अब कम परेशानी होगी। 

PunjabKesari
जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सोनू ने अपने ट्वीटर हैंडलिंग से प्रवासी मजदूरों के लिए कुछ जानकारी साझा की है जिसमें उन्होंने हेल्पलाइन नंबर शेयर करते हुए लिखा है, ' मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों, अगर आप मुंबई में हैं और आप अपने घर जाना चाहते हैं, तो कृप्या इस नंबर पर कॉल करें- 18001213711 या अपना नाम और पता व्हाट्सऐप करें. नंबर है- 9321472118 साथी ही ये भी बताएं कि आप कितने लोग हैं, और अभी कहां पर हैं। 

सोनू सूद ने आगे लिखा, 'मुझे ये भी बताएं कि आप कहां जाना चाहते हैं। मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे, हम जरूर करेंगे। हमारी टीम जल्द ही आपसे संपर्क करेंगी. धन्यवाद। ' 

वहीं आपको बता दें सोनू सूद लगातार मजदूरों के लिए काम कर रहे हैं इसे देखते हुए लोग उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

Related News