28 DECSATURDAY2024 7:12:54 AM
Nari

SSR CASE: मर्डर थ्योरी खारिज होने पर बोली सोनी राजदान- प्लीज मानसिक रोग को समझें

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 04 Oct, 2020 11:39 AM
SSR CASE: मर्डर थ्योरी खारिज होने पर बोली सोनी राजदान- प्लीज मानसिक रोग को समझें

जबसे सुशांत सिंह राजपूत की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आई है तबसे स्टार्स इस पर अपनी राय रख रहे हैं। हाल ही में इस रिपोर्ट पर एक तरफ जहां कंगना रनौत ने कईं तरह के सवाल उठाए वहीं दूसरी ओर अब इस पर सोनी राजदान ने भी अपनी राय रखी है। इस संबंध में उन्होंने कुछ ट्वीटस भी किए हैं। 

PunjabKesari

लोग कभी-कभी एक ही विकल्प चुन लेते हैं

शेयर किए गए ट्वीट में सोनी राजदान ने लिखा,' ये उन लोगों के लिए है जो कहते हैं कि कोई एक दिन अचानक सुबह उठकर आखिर कैसे खुद को मार लेते हैं। हां, कोई ऐसा नहीं करता। यही तो प्वाइंट है। वह तो कई सालों तक इसे झेलते हैं। दुख की बात है कि लोग कभी-कभी एक ही विकल्प चुन लेते हैं।'

मानसिक स्वास्थ्य पर भी बोलीं सोनी राजदान 

आपको बता दें कि सोनी राजदान ने एक और ट्वीट करते हुए मानसिक स्वास्थ्य पर भी बात की। अपने ट्वीट में सोनी राजदान ने लिखा ,' जीवन से नहीं, लेकिन वह दुख से पीड़ित हैं। दुख की बात है कि इसमें आत्महत्या शामिल हो सकती है। मानसिक स्वास्थ्य को खराब न होने दें। प्लीज इस बात को समझिए कि मानसिक रोग को समझना कितना जरूरी है। इलाज करवाने से न डरें और न ही शर्मिंदा हों। यह आपकी जान बचा सकता है।'

स्टार्स रख रहे अपना पक्ष 

PunjabKesari

आपको बता दें सुशांत की फॉरेंसिक रिपोर्ट पर स्टार्स अपना पक्ष रखे रहे हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद एक तरफ जहां कंगना ने कईं तरह के सवाल उठाए वहीं दूसरी ओर फैंस भी अपनी राय रख रहे हैं। 

Related News