23 DECMONDAY2024 1:54:03 AM
Nari

शादी के 5 साल पूरे होने पर Sonam ने किया पति आनंद को खास तरीके से विश, दिखाई बेटे वायु की झलक

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 08 May, 2023 04:20 PM
शादी के 5 साल पूरे होने पर Sonam ने किया पति आनंद को खास तरीके से विश, दिखाई बेटे वायु की झलक

सोनम कपूर और आनंद आहूजा आज अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने पति के लिए स्पेशल पोस्ट कर शादी की सालगिराह विश की है। सोनम- आनंद आहूजा को आज 5 साल हो गए हैं। 

PunjabKesari

दो साल की डेटिंग के बाद इस दिन यानि 8 मई 2018 में शादी के बंधन में बंध गए थे। पांचवी वेडिंग एनिवर्सरी पर सोनम ने अपने डार्लिंग हसबैंड आनंद को इंस्टग्राम पर शादी की  बधाई दी।

PunjabKesari

वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर सोनम ने आनंद के साथ अपने कई प्यारे पलों की तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें साफ देखा जा सकता है कि कपल की बॉन्डिंग कितनी ज्यादा स्ट्रॉनग है।

PunjabKesari

इन सभी तस्वीरों में सबसे खास फोटो सोनम ने आनंद और बेटे वायु की शेयर की है। इस तस्वीर में आनंद नन्हे वायु के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान आनंद के साथ अपनी पहली मुलाकत को याद किया था।

PunjabKesari

इस इंटरव्यू में सोनम ने बताया था कि कैसे आनंद अपने दोस्त के साथ उनकी सेटिंग करवाते-करवाते खुद ही उन  पर दिल हार बैठे थे।

PunjabKesari

 

दरअसल, हुआ यूं कि आनंद अपने बेस्ट फ्रेंड के लिए सोनम को पटाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन फिर एक्ट्रेस से खुद ही दिलो-जान से मोहब्बत करने लगे।

PunjabKesari

सोनम-आनंद की रॉयल वेडिंग में सिर्फ क्लोज फैमिली और फ्रेंड्स मौजूद थे। फिलहाल ये कपल बेटे वायु के पैरेंट्स बन चुके हैं।

PunjabKesari

Related News