30 MARSUNDAY2025 11:14:37 PM
Nari

पहले कत्ल फिर बाथरूम में टुकड़े, Blood samples से फोरेंसिक Report आई सामने

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 27 Mar, 2025 10:41 AM
पहले कत्ल फिर बाथरूम में टुकड़े, Blood samples से फोरेंसिक Report आई सामने

नारी डेस्क: मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में हुए सौरभ हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस और फोरेंसिक टीम सौरभ के किराए के मकान पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने, फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य जुटाए। साथ ही, बेडरूम और बाथरूम का नक्शा तैयार किया गया। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई।

हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े कर सील किया गया

तीन मार्च की रात सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी। पहले उसे खाने में नशीला पदार्थ दिया, फिर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े किए और प्लास्टिक के ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया।

PunjabKesari

मुस्कान और साहिल शिमला-मनाली घूमने गए थे, वीडियो वायरल

हत्या के बाद दोनों आरोपी चार मार्च को हिमाचल प्रदेश घूमने निकल गए। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दोनों होली पर नशे में झूमते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कसोल का है और हत्या के कुछ ही दिनों बाद का है।

ये भी पढ़ें: एक हादसे ने छीन लिया सब कुछ: बेटे की मौत और तलाक से टूटा Bollywood का खूंखार विलेन

सौरभ के परिजनों ने की हत्यारों को फांसी देने की मांग

ब्रह्मपुरी इलाके में सौरभ की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें सौरभ के परिवार और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। सभी ने मुस्कान और साहिल को फांसी की सजा देने की मांग की।

PunjabKesari

पुलिस जल्द दाखिल करेगी चार्जशीट, न्याय दिलाने का वादा

पुलिस का कहना है कि इस जघन्य हत्याकांड में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल कर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। फोरेंसिक टीम द्वारा जुटाए गए सभी साक्ष्यों को जांच में शामिल किया जा रहा है।
 

 

Related News