10 JANFRIDAY2025 8:21:18 AM
Nari

'अस्पताल में बने बच्चों के लिए अलग वार्ड' कोरोना पीड़ित बेटी का दर्द देख सतीश कौशिक ने की अपील

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 13 Apr, 2021 12:05 PM
'अस्पताल में बने बच्चों के लिए अलग वार्ड' कोरोना पीड़ित बेटी का दर्द देख सतीश कौशिक ने की अपील

बॉलीवुड में इन दिनों कोरोना का कहर साफ देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों पहले फिल्म निर्माता सतीश कौशिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल भी भर्ती करवाया था। जिसके बाद उनकी 8 साल की बेटी में भी कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे। वहीं अब सतीश कौशिक ने कोरोना की दूसरी लहर का बच्चों पर पड़ रहे असर पर चिंता व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कोरोना पाॅजिटिव बच्चों के इलाज के लिए अलग से व्यवस्था की जानी चाहिए।

PunjabKesari

सतीश कौशिक की सरकार से अपील

सतीश कौशिक ने एक वीडियो शेयर कर सरकार से कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए अलग वार्ड बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'कोरोना की दूसरी वेव का बच्चों पर गहरा असर पड़ रहा है जो कि चिंता का विषय है क्योंकि बच्चा अस्पताल में पेरेंट्स के बिना अकेला कैसे रहे। मेरी प्रशासन से गुजारिश है कि बच्चों के लिए अस्पताल में अलग वाॅर्ड बनाया जाए ताकि उन्हें पूरा इलाज मिल सके।' 

 

 

सतीश कौशिक ने आगे कहा, 'मैं खुद इन चीजों से गुजर चुका हूं इसलिए मुझे बच्चों की फिक्र है कि वो अकेले कैसे रहेंगे और इलाज होना कितना जरूरी है।' 

PunjabKesari

बता दें सतीश कौशिक के पाॅजिटिव आने के बाद उनकी बेटी वंशिका में भी कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे। हालांकि अब दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और वे घर पर हैं। बेटी के अस्पताल में भर्ती होने पर सतीश कौशिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि उसकी फोन पर रोने की आवाज सुनकर मेरा दिल टूट जाता है। ईश्वर इस मुश्किल घड़ी में बच्चों को स्वस्थ बनाए रखे।

Related News