22 DECSUNDAY2024 10:04:16 PM
Nari

सायरा बानो से शादी करना चाहते थे संजय दत्त, दिलीप कुमार की पत्नी ने सुनाया वो दिलचस्प किस्सा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Jul, 2024 12:41 PM
सायरा बानो से शादी करना चाहते थे संजय दत्त, दिलीप कुमार की पत्नी ने सुनाया वो दिलचस्प किस्सा

दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने कल संजय दत्त के बर्थडे पर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि संजय दत्त उनसे शादी करना चाहते थे। इसके साथ ही  सायरा ने कहा कि संजय उनके दिल में एक खास जगह रखते हैं। अब उनका ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari

सायरा बानो ने कल इंस्टाग्राम स्टोरी पर संजय दत्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह दिलीप कुमार के साथ पोज दे रहे हैं। फोटो के साथ उन्होंने लिखा- , 'संजय दत्त हमेशा से मेरे लिए एक परिवार की तरह रहे हैं। मेरा पूरा परिवार, अम्माजी से लेकर आपाजी, साहब तक, हमने उन्हें एक छोटे से बच्चे से लेकर आज के असाधारण व्यक्ति के रूप में बड़े होते देखा है।'

PunjabKesari

 सायरा बानो ने लिखा, मुझे अभी भी याद है जब नरगिस आपा हमारे घर फंक्शन के लिए आती थीं और वह अपने साथ इस प्यारे, गुड-लुकिंग बच्चे को भी लाती थीं। नरगिस जी उससे कहती थीं, 'चलो, सायरा जी को बोलो तुम क्या बोलते हो मुझे?' और फिर संजू मेरी तरफ देखते और प्यारी सी आवाज में कहते, 'मैं शायला बानो (सायरा बानो) से शादी करूंगा'। हाहाहा, बहुत प्यारा।' 

PunjabKesari

सायरा बानो आगे लिखती हैं- ''मुझे लगता है कि शर्मिला टैगोर और मैं संजू के सबसे पसंदीदा थे. हम सभी ने उनकी जर्नी का हिस्सा बनने का लुत्फ उठाया है.''। उन्होंने कहा, "मेरे प्यार और आशीर्वाद के साथ मैं उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं."

Related News