लाॅकडाउन के कारण कई रोजगार लोग बेरोजगार हो गए है। इस बीच कई सेलेब्स प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए। किसी ने उन्हें वापिस उनके घर पहुंचाया तो किसी ने उनके खातों में पैसे भिजवाए। अब अभिनेता संजय दत्त ने भी जरूरतमंद लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने लोगों से 'डब्बावाला' की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया है। जो लॉकडाउन के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
संजय दत्त ने लोकल ट्रेन को पहली जबकि टिफिन में खाना पहुंचाने वाले डब्बेवालों को मुंबई की दूसरी जीवनरेखा करार दिया। एक्टर ने महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख के एक ट्वीट को शेयर करते हुए कहा कि इन्हें हर संभव मदद की जरूरत है। असलम शेख ने ट्वीट में लिखा, 'सरकार इस संकट के समय में डब्बेवालों की सहायता कर रही है।'
जिसके बाद संजय दत्त ने ट्वीट किया, 'डब्बावाले दशकों से हमारी सेवा कर रहे हैं और बहुत सारे मुंबईकर के लिए खाना ला रहे हैं। अब समय हैं कि हमें आगे आना चाहिए और उनकी सहायता करनी चाहिए।' अपने इस ट्वीट में संजय दत्त ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय, मंत्री आदित्य ठाकरे और अभिनेता सुनील शेट्टी को भी टैग किया।'
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिस वजह से वहां के हालात बहुत खराब हैं।