12 DECTHURSDAY2024 1:00:58 PM
Nari

सलमान खान और तमन्ना भाटिया का धमाकेदार डांस, फैंस देख हुए दीवाने

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 11 Dec, 2024 09:44 AM
सलमान खान और तमन्ना भाटिया का धमाकेदार डांस, फैंस देख हुए दीवाने

नारी डेस्क: दुबई में आयोजित द बैंग द टूर-रीलोडेड के दौरान सलमान खान और तमन्ना भाटिया ने स्टेज पर ऐसा धमाल मचाया कि फैंस उनकी केमिस्ट्री और डांस मूव्स के कायल हो गए। इस इवेंट में दोनों ने मिलकर फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सोशल मीडिया पर इनका डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

तमन्ना और सलमान की केमिस्ट्री ने जीता दिल

इवेंट के दौरान सलमान और तमन्ना ने मिलकर धीरे-धीरे से चोरी-चोरी गाने पर डांस किया। सलमान ब्लैक कोट-पैंट में बेहद डैशिंग लग रहे थे, जबकि तमन्ना ब्लू कलर की सिजलिंग वन-शोल्डर ड्रेस में स्टनिंग दिखीं। उन्होंने हाई पोनीटेल से अपने लुक को पूरा किया। दोनों की एनर्जी और परफेक्ट केमिस्ट्री ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। तमन्ना ने अपने इस डांस की एक झलक अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया।

टूर का हिस्सा बने कई सेलेब्स

सलमान खान के अलावा इस टूर में तमन्ना भाटिया के साथ सोनाक्षी सिन्हा, दिशा पाटनी, प्रभुदेवा, सुनील ग्रोवर, मनीष पॉल, आस्था गिल और जैकलीन फर्नांडिस ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी। दुबई में इस टूर का माहौल बेहद जोशीला और शानदार रहा।

ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कोर्ट ने जारी किया समन, जानें पूरा मामला

सलमान ने मनाया खास दोस्त यूलिया वंतूर के पिता का बर्थडे

इस इवेंट के दौरान सलमान ने अपनी खास दोस्त यूलिया वंतूर के पिता का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया। यूलिया ने इस बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

वर्क फ्रंट पर व्यस्त हैं सलमान और तमन्ना

सलमान खान इन दिनों फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं और साथ ही बिग बॉस 18 होस्ट कर रहे हैं। पिछले वीकेंड के वार में उनकी जगह फराह खान ने होस्टिंग की थी। वहीं, तमन्ना भाटिया भी इन दिनों अपने डांस को लेकर खूब चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने स्त्री 2 के आइटम सॉन्ग आज की रात में परफॉर्म किया था, जिसमें उनके डांस मूव्स ने सभी को दीवाना बना दिया।

सलमान और तमन्ना की यह जोड़ी और उनका डांस परफॉर्मेंस फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। इनकी शानदार केमिस्ट्री और धमाकेदार डांस ने दुबई के इस इवेंट को यादगार बना दिया।
 


 

Related News