15 OCTTUESDAY2024 11:08:43 AM
Nari

गौहर खान के साथ हुई थी साजिद की सगाई, रिश्ता टूटने पर कहा- हर लड़की को I Love You कहता...

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 19 Oct, 2022 05:56 PM
गौहर खान के साथ हुई थी साजिद की सगाई, रिश्ता टूटने पर कहा- हर लड़की को I Love You कहता...

'बिग बॉस 16' में एंट्री के बाद से ही फिल्म डायरेक्टर और फराह खान के भाई साजिद खान सुर्खियों में बने हुए हैं। कई अभिनेत्रियों ने साजिद खान पर उनके साथ गलत करने के आरोप लगाए हैं। वहीं इस पूरे मामले की बीच साजिद खान का एक पुराना इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस गौहर खान के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी और गौहर की सगाई हो चुकी थी लेकिन किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया।

PunjabKesari

सामने आए एक पुराने इंटरव्यू में साजिद कहते हैं कि उनकी गौहर खान के साथ सगाई हो गई थी। जिसे एक न्यूज चैनल ने कवर भी किया था। वह कहते हैं एक साल तक हम दोनों साथ में थे वो बहुत अच्छी लड़की है। वहीं गौहर से अपनी सगाई टूटने की वजह बताते हुए साजिद कहते हैं, "उस वक्त मेरा कैरेक्टर बहुत ढीला था। मैं लड़कियों के साथ बाहर घूम रहा था। उनसे झूठ बोल रहा था। कभी किसी लड़की के साथ बदतमीजी नहीं की लेकिन हर लड़की को आई लव यू और मुझसे शादी करोगी बोलता था। मेरा नाम कई लड़कियों के साथ जुड़ा लेकिन उन्होंने उनमें से किसी से भी शादी नहीं की।" 

PunjabKesari

साजिद आगे कहते हैं, 'अब तक मेरी 350 शादियां हो जानी चाहिए थीं।' जब साजिद खान से पूछा गया कि एक अच्छा रिश्ता निभाने के लिए क्या जरूरी होता है तो इसका जवाब देते हुए वह कहते हैं, 'रिलेशनशिप चलाने के लिए सबसे जरूरी चीज दोस्ती होती है। अरेंज मैरिज हमारे देश में इसलिए सफल है क्योंकि शादी करके एक बंधन में बंध जाओ। समाज के लिए मिस्टर-मिसेज बन गए। फिर उनमें दोस्ती शुरू होती है। इसलिए वो शादियां ज्यादा लंबी चलती हैं।' 

PunjabKesari

हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने बताया था कि साजिद खान ने उन्हें भी हैरेस किया था। उन्होंने कहा था- 'फिल्म 'हिम्मतवाला' के दौरान साजिद खान की टीम के साथ मैंने संपर्क किया था। जिसके बाद साजिद का फोन आया और उन्होंने मुझे कहा कि वो मुझसे डायरेक्ट बात करना चाहते हैं। फोन पर बात करते हुए उन्होंने मुझे अपने घर आकर मिलने के लिए बोला। उन्होंने कहा कि ये फॉर्मल मीटिंग है तो किसी मैनेजर या पीआर को साथ मत लेकर आना।'

PunjabKesari

रानी ने कहा- 'जब मैं उनके घर पहुंची तो वो अकेले थे। उन्होंने मुझे अपने पैर दिखाने के लिए कहा मैंने लॉन्ग स्कर्ट पहनी थी। मुझे लगा ये शायद ऐसे ही करते होंगे तो मैंने स्कर्ट उठाकर अपने पैर घुटने तक दिखाए। जिसके बाद उन्होनें कहा मुझसे शर्माओं मत, तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है या नहीं शारीरिक संबंध कितनी बार बनाती हो। उन्होंने मुझे गंदे तरीके से छूने की भी कोशिश की थी।'

PunjabKesari

बता दें कि सिर्फ रानी ही नहीं उर्फी जावेद, देवोलिना भट्टाचार्जी, मंदाना करीमी, जैसे कई बड़ी एक्ट्रेसेज को साजिद की स्क्रीन प्रेजेंस से आपत्ति है। शर्लिन चोपड़ा ने तो सलमान खान से सवाल किया है कि अगर साजिद खान उनके घर-परिवार की महिला या महिला दोस्त के साथ ऐसा गलत व्यवहार करते तो क्या तब भी वह उन्हें बिग बॉस के घर में इस तरह रखते। इसे लेकर शर्लिन ने बिग बॉस बनाने वाले प्रॉडक्शन हाउस, सलमान खान और बिग बॉस 16 को लीगल नोटिस और वुमन कमीशन को भी चिट्ठी लिखी है। उन्होंने भी साजिद को शो से बाहर करने की मांग की है जबकि राखी सावंत का कहना है कि उन्हें अपनी गलती सुधारने का दूसरा मौका मिलना चाहिए और शहनाज गिल भी उन्हें सपोर्ट करती दिखीं थी जिसे लेकर लोगों ने शहनाज गिल को भी खरी-खोटी सुनाई थी।

Related News