23 DECMONDAY2024 3:53:57 AM
Nari

रो-रो कर रिद्धिमा ने कहा-वापस आ जाओ न पापा

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 01 May, 2020 01:46 PM
रो-रो कर रिद्धिमा ने कहा-वापस आ जाओ न पापा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की यादों को भुलाया नहीं जा सकता है। बीते 2 दिनों में इस बॉलीवुड इंडस्ट्री ने 2 बड़े कलाकारों को खोया है। लेकिन यह कलाकार किसी के पति, पिता और पुत्र भी थे जिनमें से कईओं को उनके अंतिम दर्शन भी नसीब नहीं हुए। ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर अपने पिता की यह दुखद घड़ी सुनते ही दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो गई। मगर वो तय समय पर न पहुंच पाई। उनका सबसे बड़ा दर्द यही है कि उन्होंने अपने पिता को आखिरी बार एक अलविदा भी नहीं कहा। उन्होंने अपना यह दर्द एक पोस्ट के माध्यम से बयां किया है। 

PunjabKesari

उन्होंने लिखा -लव यू पापा, आपकी आत्मा को शांति मिले, मैं आपको हर दिन मिस करूंगी, मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं, वापस आ जाओ न पापा,काश मैं आपको गुडबाय कहने के लिए वहां होती पापा। रिद्धिमा अपने पोस्ट के जरिए यही कहती रही कि मुझे आपकी बहुत याद आ रही है, आप वापस आ जाइए। 

PunjabKesari

आपने तस्वीरों में देखा होगा कि जहां हर कोई ऋषि को नम आंखो से अलविदा कह रहा था वहीं आलिया भट्ट रोते हुए फोन को पकड़े हुए थी। उस वक्त वो वीडियो कालिंग के जरिए रिद्धिमा को ऋषि की आखिरी झलक दिखाने की कोशिश में थी। माना की टेक्नोलॉजी की वजह से उन्हें स्क्रीन के जरिए एक झलक मिली मगर एक बेटी को अपने पिता को गुडबाय कहने का मौका भी नसीब नहीं हुआ। 

PunjabKesari

रिद्धिमा का यह दर्द असहनीय है। आपको बतादें कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें कोई फ्लाइट नहीं मिली। इसलिए वो दिल्ली से मुंबई तक का रास्ता समय पर तय न कर पाई। वहीं उन्होंने यह रास्ता एक कार के जरिए पूरा करना था । उन्हें पुलिस के द्वारा एक पास भी दिया गया था। ऋषि के अंतिम संस्कार में 15 से 20 लोग ही शामिल हुए थे। उनका अंतिम संस्कार कोरोना वायरस के कारण इलेटक्रोनिक तरीके से हुआ था। जिनमें नीतू कपूर, रणबीर कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, अनिल अंबानी,रीमा जैन और परिवार के अन्य सदस्य शामिल थे। इन दो दिनों में बॉलीवुड सिनेमा ने 2 दिग्गजों को खोया है। भगवान इन दोनों की आत्मा को शांति दें। 

Related News