23 DECMONDAY2024 3:29:13 AM
Nari

रिया ने NCB को दिया चौंकाने वाला बयान, बोलीं- बहन और जीजा संग सुशांत लेते थे ड्रग्स

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 07 Jun, 2021 01:40 PM
रिया ने NCB को दिया चौंकाने वाला बयान, बोलीं- बहन और जीजा संग सुशांत लेते थे ड्रग्स

बाॅलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच अभी तक चल रही है। निधन के एक साल बाद भी उनकी मौत का रहस्य सुलझ नहीं पाया है। वहीं कुछ दिनों पहले एनसीबी ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया था और उनके नौकर नीरज और केशव से पूछताछ की थी। वहीं इस ड्रग मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी मुख्य आरोपी है। एनसीबी के पास रिया का दिया बयान है जिसमें एक्ट्रेस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। 

PunjabKesari

खबरों के मुताबिक अपने बयान में रिया ने बताया कि सुशांत के साथ उसके जीजा और बहन भी ड्रग्स लेते थे। रिया ने बयान में कहा था कि सुशांत को उनसे मिलने से पहले ही ड्रग्स की लत थी। वो 18 साल से ऊपर था और नशा करता था। रिया कहती हैं, 'वह मेरे पास इस कोशिश में आता था ताकि उसे नशा मिल सके या फिर वो मुझे ऑफर कर सके।' रिया ने बयान में आगे बताया, 'सुशांत की हालत काफी खराब हो रही थी मैंने उसे अस्पताल में भर्ती करवाने की कोशिश भी की थी जिसके सबूत भी है।' 

PunjabKesari

रिया आगे कहती है, 'इसमें सुशांत की सहमति नहीं होने के कारण वो अस्पताल में एडमिट नहीं हो पाया। मैं यह भी बताना चाहती हूं कि सुशांत के घरवाले यह बात अच्छे से जानते थे कि वह ड्रग्स का आदि हो चुका है। उसकी बहन और जीजा सिद्धार्थ भी ड्रग्स लेते थे और सुशांत के लिए भी लेकर आते थे।' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि पिछले साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। जांच में कहा जा रहा था कि सुशांत ने सुसाइड किया है। हालांकि एक्टर के करीबी और उनके फैंस का कहना है कि सुशांत का मर्डर किया गया है। जिसके बाद इस केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। 

Related News