08 JANWEDNESDAY2025 2:21:01 PM
Nari

DrugCase: भारती सिंह पर बरसे राजू श्रीवास्तव, बोले- बिना ड्रग्स के कॉमेडी नहीं होती?

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 22 Nov, 2020 04:43 PM
DrugCase: भारती सिंह पर बरसे राजू श्रीवास्तव, बोले- बिना ड्रग्स के कॉमेडी नहीं होती?

भारती सिंह और उनके पति हर्ष की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। दोनों को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया है। फैंस इस खबर से ज्यादा इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि भारती और उनके पति ने ड्रग्स लेने की बात कबूल की है। वहीं अब इस पर इंडस्ट्री के जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का रिएक्शन सामने आया है और वह भी इस खबर को सुनकर काफी हैरान हैं।

बॉलीवुड में क्या हो रहा है : राजू श्रीवास्तव

एक वेबसाइट के साथ बातचीत में राजू श्रीवास्तव ने कहा ,' मुझे तो बिल्कुल भी विश्वास नहीं हो रहा है कि ये क्या हो रहा है। मेरे लिए यह बहुत ज्यादा शॉकिंग है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ये क्या हो रहा है। कलाकार ऐसी हरकतें क्यों कर रहे हैं। पहले तो मुझे लगा था कि हो सकता है किसी ने इस केस की जांच को भटकाने के लिए उनका नाम लिया हो लेकिन अब पता चला कि उन्होंने इस बात को स्वीकार भी किया है कि वह ड्रग्स लेते हैं।'

PunjabKesari

क्या जरूरत है ये सब लेने की  : राजू श्रीवास्तव

राजू का गुस्सा यही ठंडा नहीं हुआ बल्कि वह आगे कहते हैं , ' मैनें भारती के साथ बहुत काम किया है। उसकी शादी में रहा हूं वहां डांस हो रहा था। कॉमेडी हो रही थी लेकिन मेरा तो इस तरफ कोई ध्यान ही नहीं गया कि कैसे ये लोग इतनी कॉमेडी कर रहे हैं और इतना डांस कर रहे हैं। हमें तो लगा था कि शादी के जोश में रात-रात भर डांस कर रहे हैं। एनर्जी आ रही है। लेकिन अब पता चल रहा है कि इस तरह की हरकतें होती थीं। मैं तो कहता हूं कि  क्या जरूरत है ये सब लेने की। बिना ड्रग्स के, बिना नशे के क्या कॉमेडी नहीं हो पाती।' 

कितने लोग भारती को अपना आइडल मानते हैं

PunjabKesari

राजू आगे कहते हैं , ' हम सब भारती की कितनी प्रशंसा करते हैं बहुत से बच्चे उन्हें अपना आइडल मानते हैं। भारती सिंह बनना चाहते हैं। भारती सिंह को फॉलो करके इंडस्ट्री में आ रहे हैं लेकिन इनको ये सब लेने की क्या जरुरत है? क्या वो नशा कम है जो जनता हमें तालियों के जरिए देती है।'

साथी गंदगी फैला रहे हैं और हमें पता ही नहीं था

PunjabKesari

राजू का गुस्सा यही ठंडा नहीं हुआ वह कहते हैं , ' बॉलीवुड से किसी न किसी का नाम आ रहा है ये ही लोग जिम्मेदार हैं। मैं इनका बिल्कुल बचाव नहीं करूंगा। हमारे दोस्त ही इस तरह की हरकतें कर रहे हैं और हमें पता ही नहीं था। गंदगी फैला रहे हैं।'

Related News