09 JANTHURSDAY2025 9:42:40 AM
Nari

'मुझे भी इलाज मिल जाता तो बच जाता... जल्द जन्म लूंगा अब हिम्मत हार चुका', एक्टर ने तोड़ दिया दम

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 10 May, 2021 10:32 AM
'मुझे भी इलाज मिल जाता तो बच जाता... जल्द जन्म लूंगा अब हिम्मत हार चुका', एक्टर ने तोड़ दिया दम

'मुझे भी अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता... जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा अब हिम्मत हार चुका हूं।'

यह शब्द जिसने भी सुने उसके रौंगटे खड़े हो गए। यह शब्द थे एक्टर राहुल वोहरा के, जो उन्होंने मौत के कुछ घंटों पहले फेसबुक पोस्ट के जरिए लिखे थे। यूट्यूब और फेसबुक पर लाखों फैन फॉलोइंग वाले अभिनेता राहुल वोहरा रविवार सुबह 6:30 बजे दुनिया को अलविदा कह गए। राहुल वोहरा कोरोना पॉजिविट हो गए थे जिसके बाद उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। इसी को लेकर उन्होंने फेसबुक के जरिए लोगों से मदद की गुहार की थी। 

 

मरने से कुछ घंटों पहले उन्होंने फेसबुक पर लिखा, 'मुझे भी अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता। तुम्हारा राहुल वोहरा।' एक पेशेंट के तौर पर उन्होंने अपनी डिटेल्स पोस्ट में साझा की थीं। साथ ही उन्होंने लिखा, 'जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।'

 

इससे करीब 5 दिन पहले राहुल ऑक्सीजन बेड की गुहार लगा रहे थे। उन्होंने पोस्ट में लिखा- 'मैं कोविड पॉजिटिव हूं,एडमिट हूं। लगभग 4 दिनों से कोई रिकवरी नहीं हुई है। क्या कोई ऐसा अस्पताल है जहां ऑक्सीजन बेड मिल जाए? मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरता जा रहा है और कोई देखने वाला नहीं है। मैं बहुत मजबूर होकर ये पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि घरवाले कुछ संभाल नहीं पा रहे।' 

 

लेकिन बहुत देरी हो गई इस मुश्किल घड़ी में राहुल ज्यादा देर तक जिंदगी का हाथ थामे नहीं रख पाए। राहुल वोहरा शादीशुदा थे। उनकी पत्नी ज्योति तिवारी लेखिका हैं। आंखों के सामने पति को खो चुकी ज्योति पूरी तरह से टूट गई हैं उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में दो पोस्ट शेयर की और लिखा, 'चले गए ना प्यार अधूरा छोड़ के' दूसरी पोस्ट में लिखा- 'आज सारे भ्रम टूट गए।' 

PunjabKesari

बता दें कि राहुल वोहरा साल 2006 से 2008 तक अस्मिता थियेटर ग्रुप से जुड़े थे। अस्मिता थियेटर ग्रुप के प्रमुख और प्ले राइटर अरविंद गौर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए राहुल वोहरा के निधन की जानकारी दी और लिखा, 'राहुल वोहरा नहीं रहा, मेरा होनहार कलाकार अब इस दुनिया में नहीं है। कल की ही बात है जब उसने मुझे बताया कि उसकी जिंदगी बचाई जा सकती थी अगर उसे बेहतर इलाज मिल जाता। उसे राजीव गांधी अस्पताल से आयुष्मान, द्वारका में शिफ्ट किया गया था लेकिन हम उसे बचा नहीं सके. प्लीज हमें माफ कर देना राहुल, हम तुम्हारे अपराधी हैं। आखिरी नमन।' 

राहुल की इलाज ना मिलने से हुई मौत को लेकर यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पॉलिटिशयन अर्चना शर्मा ने राहुल की तस्वीर के साथ एक पोस्ट साझा की और लिखा, '35 साल का युवा, अपनी मृत्यु को खुली आंखों से देखते हुए दुनिया से चला गया। यह #RahulVohra का अंत नहीं है, अंत है सड़े हुए सिस्टम का, सिस्टम को चला रही सरकार का, सरकार को सत्ता में लाने वाले लोकतंत्र का, और लोकतंत्र जिनके लिए है, उस लोक का भी धीरे-धीरे अंत हो रहा है। इनके वीडियो ने बहुत सारे परिवार को टूटने से बचाया, आज इनको टूटने से किसी ने नहीं बचाया ! इतना जिंदादिल व्यक्ति कैसे जा सकता है यकीन नही हो रहा। कितने लोगों को उसने जीना सिखाया। अगर ये हालात एक मशहूर शख्सियत की है तो आम आदमी तो कीड़े मकोड़े की तरह है।'

 

बता देंं कि राहुल वोहरा उत्तराखंड के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक फेमस चेहरा थे। वह नेटफ्लिक्स की सीरीज 'अनफ्रीडम' में नजर आए थे। राहुल के काम को खूब पसंद किया गया था। सच में बेहद दुखद घटना। राहुल वोहरा का इस तरह से इलाज ना मिल पाने से चला जाना कई सवाल पीछे छोड़ गया है। राहुल ही नहीं ना जाने कितने लोग इलाज ना मिलने के चलते अपनी जान गंवा रहे हैं। लोग कोरोना से जान गंवा रहे हैं या इलाज ना मिलने, ऑक्सीजन ना मिलने के चलते? 

Related News