किसी भी मुकाम व मंजिल को हासिल करने के लिए इस व्यक्ति को कड़ी मेहनत के साथ कई कुर्बानियां देनी पड़ती है। मगर, व्यक्ति को असली खुशी तब मिलती है, जब उसे उसकी मेहनत का फल मिलता है। पीवी सिंधु और उनके जैसे कई खिलाड़ियों की मेहनत आ रंग लाई।
बेस्ट वुमन प्लेयर बनी पीवी सिंधु
दरअसल, वर्ल्ड चैंपियन बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने ESPN स्पोर्ट्स अवॉर्ड में हैट्रिक बनाकर लगातार तीसरी बार फीमेल स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर बन गई है। इतना ही नहीं, उनकी वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा पर जीत को मूमेंट ऑफ द ईयर चुना गया। उन्होंने रानी रामपाल और एमसी मेरीकॉम को पीछे छोड़ा।
सौरभ चौधरी को दो अवॉर्ड
वहीं अन्य प्लेयर्स की बात की जाए तो पिछले साल बेस्ट एमर्जिंग एथलीट युवा शूटर रहे सौरभ चौधरी को भी 2 अवॉर्ड मिले। उन्हें 'मेल स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड' और 'टीम ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से नवाजा गया। बता दें कि सौरभ ने पिछले साल खेल में अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए एक साथ 5 गोल्ड मेडल जीत रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने उस दौरान एक भी सिल्वर नहीं जीता।
स्प्रिंटर दूती चंद 'द करेज अवॉर्ड' पाने वाली पहली विजेता
स्प्रिंटर दूती चंद को भी 'द करेज अवॉर्ड' मिला। यह अवॉर्ड पाने वाली दूती चंद पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है। ऑन फील्ड हो या ऑफ फील्ड, दूती हमेशा अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दुश्मनों के छक्के छुड़ा देती हैं। फिर बात चाहे खेल की हो या उनके जेंडर पर उठाए गए बेतूके सवालों की।
शानदार कमबैक में आगे रहीं वर्ल्ड चैंपियन हंपी
शतरंज खिलाड़ी हम्पी कोनेरू ने इस बार गेम्स में शानदार वापिसी की। उन्होंने दिसंबर में वर्ल्ड रैपिड टाइटल जीता था, जिसके के लिए उन्हें 'कमबैक ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड मिला। इस अवॉर्ड की रेस में हंपी ने हॉकी खिलाड़ी रुपिंदरपाल सिंह और एमएमए फाइटर रितु फोगाट को भी पिछे छोड़ दिया। वहीं, वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट पहलवान दीपक पूनिया एमर्जिंग स्पोर्ट्सपर्सन चुने गए। दीपक ने शूटर एलावेनिल वलारिवान और गोल्फर दीक्षा डागर को हराया।
इन्हें भी मिला पुरस्कार...
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: बलबीर सिंह सीनियर (हॉकी)
स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर (महिला): पीवी सिंधु (बैडमिंटन)
स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर (पुरुष): सौरभ चौधरी (शूटिंग)
कमबैक ऑफ द ईयर: हंपी (शतरंज)
एमर्जिंग स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर: दीपक पूनिया (कुश्ती)
कोच ऑफ द ईयर: पुलेला गोपीचंद
टीम ऑफ द ईयर: मनु भाकर और सौरभ चौधरी (शूटिंग)
दिव्यांग एथलीट ऑफ द ईयर: मानसी जोशी (बैडमिंटन)
द करेज अवॉर्ड: दूती चंद
लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP