25 MARTUESDAY2025 1:27:01 AM
Nari

धूम- धड़ाके के साथ निकली प्रियंका के भाई की बारात, इस आलिशान जगह में नीलम के साथ सात फेरें लेंगे सिद्धार्थ

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 07 Feb, 2025 06:34 PM
धूम- धड़ाके के साथ निकली प्रियंका के भाई की बारात, इस आलिशान जगह में नीलम के साथ सात फेरें लेंगे सिद्धार्थ

नारी डेस्क: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा अपनी दुल्हनिया नीलम उपाध्याय को घर ले जाने के लिए तैयार है। चोपड़ा फैमिली बारात लेकर निकल गई है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस दौरान बाराती फूल मस्ती में नाचते गाते नजर आए। शादी महाराष्ट्र और गोवा मिलिट्री कैंप (जुहू) में परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में होगी।

PunjabKesari
कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रही एक वेडिंग प्लानिंग कंपनी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर उस भव्य स्थल की खास झलकियां साझा कीं, जहां प्रियंका के भाई सिद्धार्थ की शादी होगी। तस्वीरें शानदार सजावट और इस अवसर के लिए शाही माहौल बनाने के लिए की गई सावधानीपूर्वक योजना की झलक दिखाती हैं। इसी बीच दूल्हे की मां मधु चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- "प्यार और हंसी से भरी रात के लिए एक शानदार सेटअप।"

PunjabKesari
परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि प्रियंका सभी तैयारियों में सक्रिय रूप से शामिल थीं, उन्होंने सुनिश्चित किया कि हर विवरण का ध्यान रखा जाए ताकि सिद्धार्थ का खास दिन बिना किसी बाधा के गुजरे। चाहे वह मेहमानों के साथ समन्वय करना हो या कार्यक्रम का आयोजन करना हो, अभिनेत्री सभी भागीदारी की प्रभारी थीं। PunjabKesari


प्रियंका के पति, अमेरिकी गायक निक जोनास भी कल शादी में शामिल होने पहुंचे। अपने साले के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान निक ने अपना गाना "मान मेरी जान" गाया। बाद में उनके पिता केविन जोनास भी उनके साथ शामिल हुए, जिन्होंने लोकप्रिय जोनास ब्रदर्स का गाना "व्हेन यू लुक मी इन द आईज" गाया। देसी गर्ल भी मस्ती में शामिल हुईं और कई बॉलीवुड हिट गानों पर थिरकीं। संगीत समारोह के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक वीडियो में प्रियंका अपने लोकप्रिय गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं, जिसमें 7 खून माफ का "डार्लिंग", "दिल मांगे मोर" और "धन ते नान" शामिल हैं।
 

Related News