23 DECMONDAY2024 3:35:09 AM
Nari

टिक टॉकर फैजल पर भड़की पूजा भट्ट ट्वीट कर सुनाई खरी खोटी

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 19 May, 2020 10:15 AM
टिक टॉकर फैजल पर भड़की पूजा भट्ट ट्वीट कर सुनाई खरी खोटी

इन दिनों टिक टॉक ही है जो कि मनोरंजन का साधन बना हुआ है। लोग टिक टॉक वीडियो देखकर अपना टाइम स्पेंड कर रहे हैं ऐसे में कई बार टिक टॉक पर भी कुछ ऐसी वीडियो होती है जिसका कंटेंट सही नही होता और हाल ही में ऐसा ही हुआ। टिक टॉक स्टार फैजल सिद्दीकी की वीडियो की वजह से लोगों के मन में काफी नाराजगी है।

PunjabKesari

ये पूरा विवाद शुरू हुआ उनकी एक वीडियो से जिसमें उन्होंने लड़कियों पर एसिड अटैक को प्रोमट किया है। ये मामला इतना बढ़ गया कि इसे महिला आयोग तक लेकर जाना पड़ा और अब इसका विरोध किया है पूजा भट्ट ने। पूजा ने ट्वीट कर टिक टॉक और फैजल को खूब खरी खोटी सुनाई।

ट्वीट कर पूजा लिखती है, 'पृथ्वी पर लोगों के साथ क्या गलत हुआ? ये बेहद विकृत है। टिकटॉक इंडिया आप अपने प्लेटफॉर्म पर ऐसे कॉन्टेंट को इजाजत भी कैसे दे सकते हो? और जो महिला इस वीडियो में है, क्या आपको एहसास भी है कि इस प्रकार की वीडियो का हिस्सा बनकर आप कितना नुकसान कर रहे हो?'

Related News