31 OCTTHURSDAY2024 3:08:55 AM
Nari

प्लीज Vickat की फोटो leak कर दो...कैफ- विक्की की शादी में पहुंची नेहा को लोग दे रहे Advice

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 08 Dec, 2021 05:44 PM
प्लीज Vickat की फोटो leak कर दो...कैफ- विक्की की शादी में पहुंची नेहा को लोग दे रहे Advice

बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की शादी में शामिल होने के लिए उनके परिवार के सदस्यों के अलावा फिल्मी जगत के उनके खास दोस्त और अन्य मेहमान राजस्थान पहुंच चुके हैं। नेहा धूपिया भी अपने पति अंगद बेदी के साथ इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने पहुंची है, जहां से उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है।

PunjabKesari

नेहा ने  अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अंगद के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि- ​वो मां बनने के बाद सोने के लिए और पार्टी के लिए तरस गई थी। अब वो कुछ दिन जमकर पार्टी करेंगी।

PunjabKesari
इस दौरान दोनों पति- पत्नी सिल्वर कलर की जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। इस फोटो ने फैंस का एक्‍साइटमेंट बढ़ गया है, माना जा रहा है कि ये विक्की-कैटरीना की शादी के दौरान की तस्वीरें हैं। 

PunjabKesari

लोग इस पोस्ट पर कमेंट कर पूछ रहे हैं कि क्या ये तस्वीरें विक्की कौशल-कटरीना कैफ के वेडिंग वेन्यू की है। वहीं एक ने तो नेहा काे कैटरीना की शादी की सारी तस्वीरें लीक करने की advice दे डाली। 

PunjabKesari
 

 

Related News