23 DECMONDAY2024 3:01:27 AM
Nari

साल के आखिरी दिन रिया च्रकवर्ती ने निकाला दिल का गुबार, बोली- मेरे लिए आसान नहीं था

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Dec, 2021 04:29 PM
साल के आखिरी दिन रिया च्रकवर्ती ने निकाला दिल का गुबार, बोली- मेरे लिए आसान नहीं था

साल 2021 किसी को खुशियां तो किसी को गम देकर गया। आज इस साल का आखिरी दिन है ऐसे में हर कोई अपने Experience शेयर कर रहा है। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से विवादों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी एक पोस्ट शेयर कर बताया कि यह साल उनके लिए कैसा रहा। 

PunjabKesari

रिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्यारी सी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- आप मुझे मुस्कुराते और हंसते हुए देख रहे है, लेकिन ये मेरे लिए आसान नहीं है। उन्होंने आगे लिखा- ये साल दर्द से भरा रहा, लेकिन इसके बावजूद में मुस्कुरा रही हूं और 2021  को देख रही हूं  क्योंकि वास्तव में जो आपको नहीं तोड़ता वह आपको मजबूत बनाता है। 

PunjabKesari
रिया ने आगे लिखा- उम्मीद करती हूं कि 2022 सभी के लिए खुशियां लेकर आए। इस मैसेज के साथ शेयर की गई तस्वीर में एक्ट्रेस खुलकर मुस्कुराती नजर आ रही है। बता दें कि रिया चक्रवर्ती को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ड्रग्स एंगल से चल रही जांच के दौरान NCB ने गिरफ्तार कर लिया था। सुशांत के केस में रिया पर कई आरोप लगे थे, उस केस में अभी के कई राज अनसुलझे ही हैं। 

PunjabKesari

Related News