23 DECMONDAY2024 8:30:40 AM
Nari

बैकलेस टॉप में बोल्ड वीडियो शेयर कर निया शर्मा ने लिखा- 'ये भी उतार दे'

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 10 Aug, 2021 04:56 PM
बैकलेस टॉप में बोल्ड वीडियो शेयर कर निया शर्मा ने लिखा- 'ये भी उतार दे'

टीवी की बेहद बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा  अकसर अपने स्टाइलिश ड्रैसेस के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसके अलावा निया अपने बोल्ड बयानबाजी के चलते भी खबरों में बनी रहती हैं। वहीं इन दिनों निया एक बार फिर से अपनी हाॅट टाॅप के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुईं है। निया ने इस बार ब्लैक कलर में बैकलेस टॉप में एक हॉट वीडियो पोस्ट किया है इतना ही नहीं  निया ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है जो ट्रोल करने वालों के लिए मुंहतोड़ जवाब है।

PunjabKesari

निया शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए ट्रोलर्स के लिए लिखा है, ये भी उतार दे, कपड़े नहीं है क्या, शेमलेस... आप सभी को... **** वेरी मच।

 बता दें कि निया शर्मा अक्सर अपने बोल्ड फोटोशूट्स और वीडियोज के लिए चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल भी करते हैं लेकिन वह ट्रोल्स को जरा भी सीरीयस नहीं लेतीं। निया शर्मा इस टॉप में पहले भी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। अब उन्होंने वीडियो शेयर किया है।

रवि दुबे को बेस्ट किसर बता हुईं थी ट्रोल
बेबाकी बयानों के चलते मीडिया में छाए रहनी वाली एक्ट्रेस निया शर्मा ने कई बार ऐसे बयान दिए हैं, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल हुई हैं।  बतां दें कि कुछ दिन पहले उन्होंने रवि दुबे को बेस्ट किसर बताया था। इस पर रवि की पत्नी शरगुन ने जवाब दिया था, पहले हम दोनों भी चौंक गए थे लेकिन हम जानते हैं कि निया ऐसी ही है। उसके जो दिल में होता है बोल देती है।

PunjabKesari

 पर्ल वी पुरी रेप केस को लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी से भी भिड़ीं थी निया
तो वहीं बीते दिनों निया शर्मा देवोलीना भट्टाचार्जी से ट्विटर पर भी भीड़ चुकीं है। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ ट्विटर पर भड़ास निकाली थी। हालांकि बाद में दोनों की दोस्ती हो गई और एक-दूसरे से माफी मांग ली थी। दोनों के बीच पर्ल वी पुरी रेप केस को लेकर कहा-सुनी हुई थी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

Related News