23 DECMONDAY2024 2:54:29 AM
Nari

क्या सच में हो गया है Poonam Pandey का निधन? फैंस को नहीं हो रहा खबर पर यकीन

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 02 Feb, 2024 06:30 PM
क्या सच में हो गया है Poonam Pandey का निधन? फैंस को नहीं हो रहा खबर पर यकीन

पूनम पांडे की अचानक आई निधन की खबर से हर कोई सदमे में है। एक्ट्रेस किसी भी तरीके से बीमार नहीं लग रही थीं।  वो अपनी फिटनेस को लेकर भी बहुत सजग थीं और जीम में पसीना बहाने से लेकर डाइटिंग तक करती थीं। ऐसे में महज 32 साल की उम्र में उनके निधन की खबर को हजम करना मुश्किल लग रहा है।  आज सुबह पूनम के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज की तरफ से उनकी मौत की जानकारी दी गई। मौत का कारण सर्वाइकल कैंसर बताया गया। एक्ट्रेस के मैनेजर ने पैपराजी पेज वरिंदर चावला और viral bhayani  को कन्फर्म करते हुए बताया कि पूनम पांडे अब हमारे बीच नहीं हैं।

फैंस को नहीं हो रहा पूनम की मौत पर यकीन

वहीं फैंस को उनकी मौत की खबर पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा है। दरअसल, वो 3 दिन पहले ही गोवा के एक इवेंट में नजर आई थीं। यहां पर वो व्हाइट टॉप और ब्लैक leather pant में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। इस वीडियो में वो जमकर हॉट पोज दे रही हैं और किसी भी ऐंगल से बीमार नहीं लग रही हैं। इस वजह से फैंस हैरान हैं और लगातार कमेंट करके सवाल उठा रहे हैं। 

 

यूजर्स ने उठाए पूनम की मौत पर सवाल

एक यूजर ने लिखा- 'अगर इसको कैंसर था, तो ये इतनी नॉर्मली ये इवेंट कैसे अटेंड कर सकती है'।

PunjabKesari

 वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'उम्मीद करता हूं ये फेक पोस्ट नहीं है' ।

PunjabKesari

वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- 'कोई कैंसर से इतनी जल्दी कैसे मर सकता है'।

PunjabKesari


वहीं एक यूजर ने तो यहां तक दावा कर दिया कि ये मार्डर है।

PunjabKesari

इसके अलावा भी बहुत से यूजर्स ने भी खबर पर संदेह जताते हुए ये कमेंट्स पोस्ट किए हैं। आप भी डालिए इनपर एक नजर...

PunjabKesari

PunjabKesari


ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि पूनम पाड़े सच में हमारे बीच नहीं है या कोई बेहूदा प्रैंक हैं। 

Related News