08 MAYWEDNESDAY2024 12:43:13 AM
Nari

एेसे करेंगे मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल तो चेहरे पर आएगा गजब का निखार!

  • Updated: 27 May, 2017 12:50 PM
एेसे करेंगे मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल तो चेहरे पर आएगा गजब का निखार!

पंजाब केसरी(ब्यूटी): पहले समय में महिलाएं अपनी चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करती थी। इसमें एल्यूमीनियम सिलिकेट पाया जाता है जो त्वचा को फ्रेश कर देता है। मुल्तानी मिट्टी से स्किन की कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। खास बात यह है कि यह हर स्किन टोन को सूट करती है। 

-ऑयली स्किन 
मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल को मिक्स करके चेहरे लगाने से ऑयलनेस कम होती है। 

- सॉफ्ट स्किन
बादाम का पेस्ट, मुल्‍तानी मिट्टी और दूध को मिलाकर पैक तैयार करके चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन मुलायम होगी।  

- ग्लोइंग स्किन
2 चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी में टमाटर का रस और चंदन पाउडर मिक्‍स करें। इस पैक को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं। बाद में पानी से धो लें। 

- डार्क स्‍पॉट
1 चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी, पुदीने का पाउडर और दही को मिक्‍स करके डार्क स्पॉट पर लगाएं। 

- ड्राई स्किन 
आधा चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी, 1 चम्‍मच दही और 1 अंडे का सफेद भाग को  मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने पर धो लें।  

- झाइयां 
मुल्‍तानी मिट्टी, घिसी हुई गाजर और 1 चम्‍मच जैतून तेल मिला कर चेहरे पर लगाएं।

Related News