22 DECSUNDAY2024 9:54:26 PM
Nari

#Metoo पर बोले मुकेश खन्ना- औरतों के बाहर काम करने पर शुरू हुई प्रॉब्लम

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 31 Oct, 2020 10:17 AM
#Metoo पर बोले मुकेश खन्ना- औरतों के बाहर काम करने पर शुरू हुई प्रॉब्लम

मुकेश खन्ना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह आए दिन हर मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं। हाल ही में उन्होने कपिल और अक्षय. कुमार को अपने निशाने पर लिया था वहीं अब मुकेश के निशाने पर आ गईं हैं महिलाएं। दरअसल अपने एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना कुछ ऐसा बोल गए कि अब हर तरफ उनके इस बयान की चर्चा हो रही है। 

PunjabKesari

औरत का काम है घर संभालना : मुकेश खन्ना

दरअसल हाल ही में मुकेश खन्ना ने मीटू अभियान पर अपनी राय रखी। इस पर बोलते हुए मुकेश खन्ना ने कहा ,' औरत की रचना अलग होती है और मर्द की अलग होती है। औरत का काम होता है घर संभालना, जो माफ करना मैं कभी-कभी भूल जाता हूं। प्रॉब्लम कहां से शुरू हुई है मी-टू की जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया। आज औरत मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बात करती हैं।'

PunjabKesari

अब भई मुकेश खन्ना के इस बयान पर सभी अपनी अलग-अलग राय रख रहे हैं। आपको बता दें कि मुकेश खन्ना अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अक्षय की फिल्म को निशाने पर लेते हुए कईं तरह से सवाल भी उठाए थे।

Related News