06 DECSATURDAY2025 12:55:37 AM
Nari

"पाकिस्तानियों के मुंह पर थप्पड़…" Barkha Dutt के लिए इस्तेमाल की अभद्र भाषा, Mishi Khan ने फिर उगला जहर

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 05 May, 2025 06:58 PM

नारी डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पहलगाम हमले के बाद, भारत ने पाकिस्तान से जुड़ी कई चीजों पर पाबंदी लगा दी है। पाक कलाकारों सहित, कई पाकिस्तानी ड्रामा, यूट्यूब चैनल और कुछ स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भी भारत में बैन कर दिए गए हैं। भारत के इस कदम से पाकिस्तान के कई कलाकार नाराज हो गए हैं और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इस विवाद में अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस मिषी खान का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह इस मुद्दे पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देती नजर आ रही हैं।

मिशी खान का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मिषी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो galaxylollywood नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया था। वीडियो में मिषी खान कहती नजर आ रही हैं, 'जो इंडिया-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है, वह पाकिस्तान में उन लोगों के मुंह पर थप्पड़ जैसा है जो इन भारतीयों को बुलाते हैं और उनका स्वागत करते हैं।' हालांकि अब इस पेज से ये वीडियो डिलीट कर दिया गया है। 

भारत ने उठाया सख्त कदम तो गुस्से से आग बबूला हुई मिषी खान 

मिषी खान ने अपने वीडियो में भारत के सख्त कदमों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को बैन कर दिया है, यूट्यूब चैनल्स पर भी रोक लगा दी है और पाकिस्तानी ड्रामा सीरियल्स पर पाबंदी लगा दी है। इसके अलावा, भारतीय कलाकारों द्वारा भी पाक कलाकारों के साथ किए गए की कई पोस्ट डिलीट कर दी गई है। मिषी ने इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है।

ये भी पढ़े: तलाक के बाद Shikhar Dhawan को मिला नया प्यार, गर्लफ्रेंड के साथ रिश्ते पर लगाई मुहर

इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए मिषी खान ने कि भारत ने हमारे देश के स्टार्स को बैन कर दिया है, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ड्रामा सीरियल्स तक को रोक दिया है। भारती डिजाइनर ने हमारे कलाकारों के साथ पोस्ट की तस्वीरें अपने पेज से हटा दी है। इस पर उन्होंने अपने लोगों को लताड़ा और कहा कि हम लोग इस तरह से चुप बैठे हैं और कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं।

PunjabKesari

पाकिस्तान में लोग इस स्थिति को गंभीरता से नहीं ले रहे हैंः मिषी खान

मिषी ने यह भी कहा, 'पाकिस्तान में लोग इस स्थिति को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। पाकिस्तान में अभी भी कुछ लोग भारतीय गानों पर झूम रहे हैं और इस पर कोई कड़ी प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। मिषी ने ये सवाल भी उठाया कि क्या पाकिस्तान के लोगों के पास आत्म-सम्मान नहीं है? इस समय हमें अपनी स्थिति को समझते हुए कुछ सख्त कदम उठाने चाहिए लेकिन हम चुप हैं और तमाशा देख रहे हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tag it (@tagitpk)

 

इतना ही नहीं मिषी खान लगातार कई वीडियो शेयर कर रही हैं और अपना गुस्सा निकालते हुए कह रही हैं कि इंडिया वालों हमारे ड्रामा चैनल आपकी सरकार ने बैन कर दिए हैं। अब देखो अपने बकवास सीरियल। इसी के साथ इससे पहले मिषी खान अपने ही कलाकारों पर भी भड़की और बोली, 'हमारे जो स्टार्स सेलिब्रिटीज हैं वो वैसे तो बोलते नहीं है, पाकिस्तान में इतना कुछ हो जाता है। लेकिन पहलगाम में कुछ हुआ तो फवाद खान साहब भी उठकर दर्द दिखा रहे हैं। हानिया आमिर को भी दर्द महसूस हो रहा है... क्या आप लोगों को वहां का ही दर्द महसूस हो रहा है। आप लोगों का कोई आत्म-सम्मान नहीं है। वहां पर अर्नब गोस्वामी, गौरव आर्या ये सब लोग पाकिस्तान को लान-तान कर रहे हैं। आप लोगो को कभी पाकिस्तान में इतने घिनौने वाक्या हुए है, उस पर तो कभी बोले नहीं लेकिन पहलगाम में आपको दर्द हो रहा है... वो लोग आपको जलील कर रहे हैं। '



 


 

इतना ही नहीं मिषी खान भारत की नामी जर्नलिस्ट बरखा दत्त पर भी भड़कती नजर आई। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मिषी खान, बरखा दत्त के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल  करती नजर आई। इस पर आप क्या प्रतिक्रिया देंगे हमें कमेंट बॉक्स  में जरूर बताएं।

 

इसी के साथ आपको बता दें कि मिषी खान का एक इंस्टाग्राम पेज जो कि  मिषी खान ओफिशियल 2 के नाम से (MishiKhanofficial2) चल रहा है हैं जिस पर ऐसी कई तरह की वीडियो अपलोड की गई है जिसमें मिषी खान, भारत व कई भारतीय हस्तियों के खिलाफ जहर उगलती नजर आ रही हैं। 

 




 

Related News