31 DECTUESDAY2024 8:46:48 PM
Nari

चमत्कारी मंत्र ! बीमारियों का काल, हर रोग का इलाज

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 18 Mar, 2020 12:20 PM
चमत्कारी मंत्र ! बीमारियों का काल, हर रोग का इलाज

आज हम इतने बिजी हो गए हैं कि सेहत की ओर कुछ खासा ध्यान नही देते। किसी को सिर में दर्द तो किसी को पेट में... और इससे तुरंत राहत पाने के लिए पेनकिलर खा लेना आम सी बातें हैं लेकिन अगर हम कहें कि इन बीमारियों का इलाज मंत्र से हो जाए तो ...जी हां सुदर्शन अष्टकम मंत्र जिसे सुनकर आप रोग मुक्त हो सकते हैं पर शर्ते यह है कि इस मंत्र को सुनते समय आपको कुछ नियम फॉलो करना जरूरी है।

Image result for busy lifestyle images

मंत्र इस तरह है

 प्रतिभटश्रेणि भीषण वरगुणस्तोम भूषण जनिभयस्थान तारण जगदवस्थान कारण ।
निखिलदुष्कर्म कर्शन निगमसद्धर्म दर्शन जय जय श्री सुदर्शन जय जय श्री सुदर्शन ॥

 शुभजगद्रूप मण्डन सुरगणत्रास खन्डन शतमखब्रह्म वन्दित शतपथब्रह्म नन्दित ।
प्रथितविद्वत् सपक्षित भजदहिर्बुध्न्य लक्षित जय जय श्री सुदर्शन जय जय श्री सुदर्शन ॥

स्फुटतटिज्जाल पिञ्जर पृथुतरज्वाल पञ्जर परिगत प्रत्नविग्रह पतुतरप्रज्ञ दुर्ग्रह ।
प्रहरण ग्राम मण्डित परिजन त्राण पण्डित जय जय श्री सुदर्शन जय जय श्री सुदर्शन ॥

निजपदप्रीत सद्गण निरुपधिस्फीत षड्गुण निगम निर्व्यूढ वैभव निजपर व्यूह वैभव ।
हरि हय द्वेषि दारण हर पुर प्लोष कारण जय जय श्री सुदर्शन जय जय श्री सुदर्शन ॥

 दनुज विस्तार कर्तन जनि तमिस्रा विकर्तन दनुजविद्या निकर्तन भजदविद्या निवर्तन ।
अमर दृष्ट स्व विक्रम समर जुष्ट भ्रमिक्रम जय जय श्री सुदर्शन जय जय श्री सुदर्शन ॥

 प्रथिमुखालीढ बन्धुर पृथुमहाहेति दन्तुर विकटमाय बहिष्कृत विविधमाला परिष्कृत ।
स्थिरमहायन्त्र तन्त्रित दृढ दया तन्त्र यन्त्रित जय जय श्री सुदर्शन जय जय श्री सुदर्शन ।।

 चलिए अब बताते हैं नियम
1 इस मंत्र को गाड़ी चलाते समय या किसी मशीनी काम करते समय न सुने।

Image result for images of driving a car
2 इस मंत्र को आप फोन पर भी सुन सकते है मगर जितना कम आवाज पर आप इसे सुनेगें उतना ही ये असरदार होगा।

Image result for images of person hearing songs with earphones
3 अच्छे और फास्ट रिस्लट के लिए आप इसे 5 से 6 हफ्ते लगातार सुने।

इस से बहुत से लोगों को फायदा हुआ है जो कि सिर्फ सेहत नहीं खूबसूरती से भी जुड़ा है। मंत्र के जाप से आप हर तरह की नेगटिवि एनर्जी से मुक्त हो जाते हैं। लोगों के रिव्यू से आप जा सकते हैं यह कितना इफेक्टिव हैं तो इसका उच्चारण आप भी ध्यान लगा कर करें और अपने जीवन में आए परिवर्तन को महसूस करें।

PunjabKesari

PunjabKesari

 

Related News