22 DECSUNDAY2024 10:42:25 PM
Nari

मीका करने वाले हैं शादी, लड़की का नाम सुनेंगे तो आप भी कहेंगे- ये क्या?

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 11 Apr, 2021 02:29 PM
मीका करने वाले हैं शादी, लड़की का नाम सुनेंगे तो आप भी कहेंगे- ये क्या?

बाॅलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स है जिनकी अभी तक शादी नहीं हुई है। उन्हीं में से एक हैं सिंगर मीका सिंह, पर अब खबर सामने आ रही हैं कि मीका सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। जी हां, बिल्कुल सही सुना आप ने...मीका ने अपनी होने वाली बीवी को प्रपोज भी कर दिया है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर वो लड़की है कौन जिससे मीका शादी करने वाले हैं। बता दें कि जिसे मीका अपनी बीवी बनाने जा रहे हैं, उसे देखने के बाद तो आप भी कहेंगे कि ये क्या...

PunjabKesari

तो चलिए जानते हैं पूरा मामला.... 

दरअसल, मीका सिंह जी टीवी के रियलिटी शो इंडियन 'प्रो म्यूजिक लीग 'पर सिंगर भूमि त्रिवेदी को प्रपोज करते दिखाई दिए। इस दौरान पंजाब लायंस की तिकड़ी यानि मीका ने स्टेज पर असीस कौर और रूपाली जग्गा के साथ स्टेज पर 'मुझसे शादी करोगी' गाने पर परफॉर्म किया। 

 

 

तभी मीका ने उस वक्त सबको चौंका दिया जब वो स्टेज पर भूमि को ले आए और उनसे पूछा कि ’मुझसे शादी करोगे?’ मीका ने घुटनों पर बैठ कर प्रपोज करते हुए कहा, 'भूमि, अब तो बता दो, मुझसे शादी करोगी?' जिसका जवाब देते हुए भूमि ने कहा, 'आप मीका त्रिवेदी बनने के बारे में क्या सोचते हैं? लेकिन सच कहूं तो मैं यहां आपके लिए दुल्हन ढूंढकर आईं हूं, यह उसके साथ अन्याय होगा।'

PunjabKesari

भूमि की बात सुनकर सिंगर जावेद अली मज़ाकिया अंदाज में कहते हैं, 'यह शादी तभी होगी जब मीका पंजाब छोड़ कर गुजरात आएंगे।' इससे ये बात तो स्पष्ट हो गई कि मीका सच में भूमि से शादी नहीं कर रहे हैं वो तो सिर्फ मजाक कर रहे थे। हालांकि कुछ देर के लिए तो फैंस झटका लग गया था।

Related News