15 DECMONDAY2025 10:24:17 AM
Nari

7 दिन पहले Open हुए मॉल में लगी भयंकर आग, बच्चों समेत 60 लोग जलकर खाक

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 17 Jul, 2025 03:45 PM
7 दिन पहले Open हुए मॉल में लगी भयंकर आग, बच्चों समेत 60 लोग जलकर खाक

नारी डेस्क: इराक के पूर्वी वासित प्रांत में स्थित एक मॉल में बुधवार को लगी भीषण आग में महिलाओं और बच्चों समेत 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई। ज्यादातर लोगों की जान दम घुटने से गई अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह शॉपिंग मॉल हाल ही में खुला था। 

PunjabKesari
इराक के गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि कुत शहर में स्थित इस मॉल में बुधवार को देर शाम आग लगी जिसमें 60 लोग मारे गए हैं। बयान में बताया गया है कि बुरी तरह जल चुके 14 शवों की पहचान नहीं हो पाई है। पूर्वी इराक के वासित प्रांत में स्थित इस मॉल की पांच मंजिला इमारत से नागरिक सुरक्षा दलों ने 45 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जो आग की वजह से अंदर फंस गए थे। यह मॉल केवल एक सप्ताह पहले ही खोला गया है। इस मॉल में एक रेस्टोरेंट और सुपरमार्केट भी हैं। 

PunjabKesari
सरकारी इराकी समाचार एजेंसी के अनुसार, कई लोग अब भी लापता हैं। स्थानीय मीडिया में जारी तस्वीरों और वीडियो में पूरी इमारत को आग की लपटों में घिरी नजर आ रही है। राक में भवन निर्माण के मजबूत मानक न होने के कारण पहले भी इस तरह की दुखद घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जुलाई 2021 में नसीरियाह शहर के एक अस्पताल में लगी आग में 60 से 92 लोगों की जान गई थी। वहीं, 2023 में निनवे प्रांत के हमदानिया इलाके में एक शादी समारोह के दौरान हॉल में लगी आग में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। उस दौरान आतिशबाजी हो रही थी और तभी छत पर लगे पैनलों में आग लग गई थी।

Related News