80-90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने स्टाइल के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं। महिलाएं एक्ट्रेस के ड्रेसिंस सेंस से काफी इंस्पायर्ड होती हैं। अगर आप भी बढ़ती उम्र में खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो माधुरी के ट्रेडिशलन आउटफिट कलैक्शन से आइडिया ले सकती हैं। चलिए आज हम आपको माधुरी दीक्षित के कुछ लेटेस्ट ट्रैडीशनल ड्रैसेज दिखाते हैं जो समर वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।
वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट माधुरी का पिंक लहंगा
मिरर वर्क येलो शरारा
ग्रीन लहंगा विद व्हाइट एम्ब्राइडरी
ब्लैक प्लाजो सूट विद लाॅन्ग केप जैकेट
रेड अनारकली सूट
फ्लोरल प्रिंट लहंगा