26 APRFRIDAY2024 12:58:57 PM
Nari

Janmashtami Special: यहां से लीजिए गोपाल जी का मंदिर सजाने के ढेरों आइडियाज

  • Edited By Nisha thakur,
  • Updated: 02 Sep, 2018 03:38 PM
Janmashtami Special: यहां से लीजिए गोपाल जी का मंदिर सजाने के ढेरों आइडियाज

3 सिंतबर को भारत में बड़ी धूमधाम के साथ कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का त्यौहार मनाया जाएगा। ये दिन कृष्ण जी के भक्तों के लिए बहुत खास होता है। इन दिन वह अपने घर के मंदिर को बहुत सुंदर तरीके से सजाते हैं ताकि उसमें विराजमान कान्हा और भी प्यारा लगे। अगर आप भी अपने घर में बाल गोपाल जी के मंदिर को सजाने के आइडिया ढूंढ रहे हैं तो यहां से ढेरों आइडिया ले सकते हैं।

PunjabKesari, कृष्ण जन्माष्टमी फोटो,हैप्पी जन्माष्टमी, जन्माष्टमी इमेज,जन्माष्टमी फोटो, janmashtami images, janmashtami photo

फूलों से सजाएं मंदिर

PunjabKesari,कृष्ण जन्माष्टमी फोटो,हैप्पी जन्माष्टमी, जन्माष्टमी इमेज,जन्माष्टमी फोटो, janmashtami images, janmashtami photo

बहुत से लोग एेसे हैं जो के मंदिर को सजाने के लिए फूलों को इस्तेमाल करते हैं। आप भी इस बार मंदिर को सजाने के लिए अपने मनपंसदीदा फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

PunjabKesari, कृष्ण जन्माष्टमी फोटो,हैप्पी जन्माष्टमी, जन्माष्टमी इमेज,जन्माष्टमी फोटो, janmashtami images, janmashtami photo


कृष्ण जी का झूला सजाएं फूलों से 

PunjabKesari, कृष्ण जन्माष्टमी फोटो,हैप्पी जन्माष्टमी, जन्माष्टमी इमेज,जन्माष्टमी फोटो, janmashtami images, janmashtami photo

कृष्ण जी का झूला और मंदिर सजाने के लिए आप फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। मंदिर या झूले की सजावट फूलों से करें । इससे लंबे समय तक मंदिर के चारों ओर खुशबू बनी रहेगी। झांकी वाले कमरे को रंग बिरंगे पर्दों से सजा सकते हैं।

PunjabKesari, कृष्ण जन्माष्टमी फोटो,हैप्पी जन्माष्टमी, जन्माष्टमी इमेज,जन्माष्टमी फोटो, janmashtami images, janmashtami photo
फूलों की रंगोली

PunjabKesari, कृष्ण जन्माष्टमी फोटो,हैप्पी जन्माष्टमी, जन्माष्टमी इमेज,जन्माष्टमी फोटो, janmashtami images, janmashtami photo

घर की डैकोरेेशन करने के लिए मेन गेट के सामने फूलों की रंगोली बना सकते हैं। ये आपके घर की लुक को पूरी तरह से बदल देगा और इसकी महक घर को महका देगी।

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News