22 DECSUNDAY2024 4:08:41 PM
Nari

सब की टिक जाएंगी आप पर नजरें, जब कैरी करेंगी Kiara Advani स्टाइल एथनिक Earrings

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 31 Jul, 2023 01:50 PM
सब की टिक जाएंगी आप पर नजरें, जब कैरी करेंगी Kiara Advani स्टाइल एथनिक Earrings

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। अपनी एक्टिंग के अलावा वो अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। सिर्फ कपड़े ही नहीं, उनके पास ईयररिंग्स का भी बेहतरीन Collection है, जो उनके लुक पर चार-चांद लगती हैं। अगर आप भी चाहती हैं की आपकी ईयररिंग्स आपका पूरा लुक बदल दें तो कियारा के इस ईयररिंग्स कल्केशन पर फरमाए गौर...

चांदबाली हैवी ईयररिंगस तो आजकल बहुच ट्रेंड में हैं। शादी के फंक्शन में साड़ी या सूट के साथ इस इयररिंग्स को पेयर करके आप कहर ढा सकती हैं।

PunjabKesari

झुमके तो हर महिला की पहली पसंद होते हैं। गोल्डन कलर के झुमकों पर आप किसी भी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ पेयर कर सकती हैं।

PunjabKesari

ईयररिंग्स के अलावा आप कियारा जैस बड़े- बड़े टॉपस भी पहव सकती हैं। ये लाइटवेट भी होंगे और आपको काफी रॉयल लुक देंगे।

PunjabKesari

सब को हैवी इयररिंग्स अच्छे नहीं लगते हैं, तो आप कियारा की तरह ये छोटे झुमके पहन सकती हैं।

PunjabKesari

लंबी ईयररिंग्स भी occasionally कई लड़कियां पहनना पसंद करती हैं। आप कियारा जैसी ल़ॉन्ग chandler earrings गाउन या लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं।

PunjabKesari

कियारा की ये वाली ईयररिंग्स भी बहुत प्यारी हैं।

PunjabKesari

अगर आप कुछ बिल्कुल बेसिक सा चाहती हैं तो ये चांदी की बालियां ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

Related News