12 DECTHURSDAY2024 8:03:46 PM
Nari

15 साल के लंबे इंतजार के बाद एंटनी की हुई एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, Miss से Mrs बनते ही छलके आंसू

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 12 Dec, 2024 05:26 PM
15 साल के लंबे इंतजार के बाद एंटनी की हुई एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, Miss से Mrs बनते ही छलके आंसू

नारी डेस्क: साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर ली है। वह हमेशा- हमेशा के लिए एंटनी थाटिल की हो गई हैं। उनकी शादी का गवाह बना गोवा जहां दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी ट्रेडिशनल वेडिंग की। पति- पत्नी बनने की खुशी कपल के चेहरे पर साफ नजर आई। एक पल ऐसा भी आया जब दोनों भावुक हो गए। 

PunjabKesari
 एक्ट्रेस ने अपने खास दिन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं । एक तस्वीर में कपल  एक-दूसरे को माला पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनके रिश्तेदार और प्रियजन उनका स्वागत कर रहे हैं। एक पुजारी ने अनुष्ठान किया और बाद में उन्होंने अपने कुत्ते की विशेष उपस्थिति के साथ तस्वीरों के लिए पोज़ दिया। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “#ForTheLoveOfNyke”।

PunjabKesari

वहीं एक तस्वीर में एंटनी अपनी हमसफर  कीर्ति को मंगलसूत्र पहनाते वक्त थोड़े भावुक नजर आए। कीर्ति सुरेश ने वरमाला के वक्त साउथ इंडियन ब्राइड का लुक कैरी किया था, येलो और ग्रीन साड़ी में वह बेहद प्यारी लग रही थी। उन्होंने गोल्ड की हैवी ज्वेलरी, माथा पट्टी और बालों में चोटी के साथ गजरा लगाकर अपने लुक को पूरा किया।

PunjabKesari

इसके बाद  एक्ट्रेस ने  फेरों के लिए लाल रंग की जरी वाली साड़ी पहनी। उन्होंने अपना लुक डायमंड ज्वेलरी के साथ पूरा किया। एंटनी और कीर्ति  15 साल से डेट कर रहे थे।  एंटनी कथित तौर पर कोच्चि में रिसॉर्ट्स की एक श्रृंखला के मालिक हैं, और चेन्नई में पंजीकृत कुछ कंपनियों के भी मालिक हैं, जो कीर्ति का गृहनगर है। PunjabKesari


रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एंटनी मीडिया से दूर रहने वाले व्यक्ति हैं, जो लो प्रोफाइल रहना पसंद करते हैं, इसलिए वह शायद ही कभी सार्वजनिक रूप से कीर्ति के साथ दिखाई देते हैं। कीर्ति, जो फिल्म निर्माता जी सुरेश कुमार और अभिनेत्री मेनका की बेटी हैं, ने 2000 के दशक की शुरुआत में एक बाल अभिनेत्री के रूप में अपना करियर शुरू किया और फैशन डिजाइन का अध्ययन करने के बाद फिल्मों में लौट आईं। उन्होंने 2013 की मलयालम फिल्म 'गीतांजलि' में अपनी पहली मुख्य भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्होंने मलयालम में सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए SIIMA पुरस्कार जीता।

Related News