22 DECSUNDAY2024 12:03:02 AM
Nari

करिश्मा कपूर ने हैपी मूड में पहली बार दिखाया अपना बेडरूम , फैंस बोले -So Cute

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 23 May, 2022 08:12 PM
करिश्मा कपूर ने हैपी मूड में पहली बार दिखाया अपना बेडरूम , फैंस बोले -So Cute

करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया में अपनी नई फोटो शेयर की है। जिससे पता चलता है कि वह अभी अभी  सोकर उठी हैं और काफी सुस्ती के मूड में हैं।फोटो में एक्ट्रेस ने अपना बेडरूम लुक दिखाया है। जिसमें वह  हैपी मूड में नज़र आ रही हैं । फोटो में उन्होंने ग्रीन कलर डॉट वाला नाइट सूट पहना है।


अब भी वीकेंड में जी रही हूं-करिश्मा

करिश्मा ने  फोटो को शेयर करते हए कैप्शन में लिखा, 'अब भी वीकेंड में जी रही हूं।वहीं, फैंस के बीच उनके इस मॉर्निंग लुक को भी काफी पसंद किया।फैंस ने उनकी फोटो को बहुत पसन्द किया।लोगों ने कमेंट्स में उन्हें सो क्यूट लिखा।अब तक इस फोटो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं।

PunjabKesari
फिल्म 'ब्राउन' से करेंगी कमबैक

करिश्मा कपूर  इंडस्ट्री में कमबैक के लिए तैयार हैं. वह अभिनव देव के निर्देशन में बन रही फिल्म 'ब्राउन' में  दिग्गज एक्ट्रेस हेलन के साथ आने वाली हैं।


जानकारी के लिए बता दें कि  एक्ट्रेस करिश्मा कपूर पिछले कुछ समय से एक्टिंग की दुनिया से काफी दूर रही हैं।करिश्मा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ टच में रहती हैं । 
 

Related News