काॅमेडी किंग कपिल शर्मा को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक उनकी काॅमेडी के दीवाने हैं। हालांकि यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। कई उतार-चढ़ाव से गुजर कर कपिल ने अपना नाम बनाया। वहीं अब कपिल शर्मा की जीवनी बच्चों की किताब में शामिल हो गई है। जी हां, चौथी क्लास की जी.के की बुक में कपिल शर्मा का चैप्टर शामिल हो गया है।
इसकी एक तस्वीर कपिल के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। जिसे कपिल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक किताब में कपिल शर्मा का चैप्टर छपा हुआ है। जिसपर उनकी तस्वीर भी लगी हुई है।
वहीं दूसरी तस्वीर में कपिल के साथ उनकी टीम और नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आ रहे हैं। कपिल के फैंस उनकी इस पोस्ट को बेहद पसंद कर रहे हैं।
बता दें पंजाब के अमृतसर शहर से अपना सफर शुरू करने वाले कपिल को काफी स्ट्रगल करना पड़ा। आज वह भारत के नंबर 1 काॅमेडियन के रुप में जाने जाते हैं। कपिल का शो कुछ महीनों पहले बंद हो गया था। वहीं अब कपिल जल्द ही नेटफ्लिक्स पर अपना नया काॅमेडी शो लेकर आ रहे हैं।