05 NOVTUESDAY2024 11:03:14 AM
Nari

बच्चों के लिए प्रेरणा बने कपिल शर्मा, सिलेबस में शामिल हुई काॅमेडियन की स्टोरी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Apr, 2021 06:51 PM
बच्चों के लिए प्रेरणा बने कपिल शर्मा, सिलेबस में शामिल हुई काॅमेडियन की स्टोरी

काॅमेडी किंग कपिल शर्मा को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक उनकी काॅमेडी के दीवाने हैं। हालांकि यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। कई उतार-चढ़ाव से गुजर कर कपिल ने अपना नाम बनाया। वहीं अब कपिल शर्मा की जीवनी बच्चों की किताब में शामिल हो गई है। जी हां, चौथी क्लास की जी.के की बुक में कपिल शर्मा का चैप्टर शामिल हो गया है। 

PunjabKesari

इसकी एक तस्वीर कपिल के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। जिसे कपिल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक किताब में कपिल शर्मा का चैप्टर छपा हुआ है। जिसपर उनकी तस्वीर भी लगी हुई है। 

PunjabKesari

वहीं दूसरी तस्वीर में कपिल के साथ उनकी टीम और नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आ रहे हैं। कपिल के फैंस उनकी इस पोस्ट को बेहद पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

बता दें पंजाब के अमृतसर शहर से अपना सफर शुरू करने वाले कपिल को काफी स्ट्रगल करना पड़ा। आज वह भारत के नंबर 1 काॅमेडियन के रुप में जाने जाते हैं। कपिल का शो कुछ महीनों पहले बंद हो गया था। वहीं अब कपिल जल्द ही नेटफ्लिक्स पर अपना नया काॅमेडी शो लेकर आ रहे हैं। 

Related News