27 DECFRIDAY2024 7:49:27 AM
Nari

सिड-कियारा की Grand Wedding में परोसा गया स्पेशल ब्रेकफास्ट, जूही चावला ने शेयर की तस्वीरें

  • Edited By palak,
  • Updated: 07 Feb, 2023 03:56 PM
सिड-कियारा की Grand Wedding में परोसा गया स्पेशल ब्रेकफास्ट, जूही चावला ने शेयर की तस्वीरें

बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल सिड-कियारा की शादी की रस्में सूर्यगढ़ पैलेस में शुरु हो चुकी है। दोनों की शादी में रिश्तेदारों का भी शाही तरीके से स्वागत किया जा रहा है। कई बॉलीवुड सितारे उनकी शादी में शामिल हो रहे हैं। हाल में एक्ट्रेस जूही चावला ने अपने इंस्टा पर स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में एक्ट्रेस ने सिड-कियारा की शादी में परोसे गए मॉर्निंग ब्रेकफास्ट की झलक दिखाई है। इससे यह साफ पता चल रहा कि शादी में रिश्तेदारों को एकदम शाही ब्रेकफास्ट सर्व किया जा रहा है। 

मेहमानों की हो रही है शाही खातिरदारी 

सिड और कियारा की शादी में शामिल हुई एक्ट्रेस जूही चावला को शाही ब्रेकफास्ट सर्व किया गया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी में इसकी झलक दिखाई है। आपको बता दें कि जूही चावला को ब्रेकफास्ट में आलू के परांठे, आचार, गुड़ और दही सर्व किया गया है। इसके अलावा खाने की खास बात यह है कि यह खाना मिट्टी और कांसा के बर्तनों में सर्व किया गया है। जूही चावला ने तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि - 'मेरा देसी ब्रेकफास्ट, आचार, गुड़, दही को बिल्कुल भी मत भूलिएगा। इस खाने को कांसे और मिट्टी के बर्तनों में परोसा गया है। वह भी पेपर स्ट्रॉ और गेंदे के फूल के साथ, मुझे अपना ट्रेडीशन काफी पसंद है।' 

PunjabKesari

खाने का किया गया है खास इंतजाम 

सिद्धार्थ मल्हौत्रा और कियारा की शादी के सारे फंक्शन्स बहुत ही धूमधाम से हुए हैं। कुछ समय पहले संगीत सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थी जिसमें सूर्यगढ़ पैलेस काफी सुंदर तरीके से डेकोरेट किया गया था। इस फंक्शन में मेहमानों को कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन भी परोसे गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में आए मेहमानों के लिए 10 देशों की कुल 100 तरह की डिशेज तैयार की गई हैं। व्यंजनों की खास झलक एक्ट्रेस जूही चावला ने खुद फैंस के साथ शेयर की है। 

पति के साथ शादी में शामिल हुई हैं जूही चावला 

एक्ट्रेस जूही चावला बीते दिन यानी 6 फरवरी को अपने पति के साथ कियारा और सिद्धार्थ की शादी में शामिल होने के लिए पहुंची थी। जूही चावला ने सिद्धार्थ और कियारा को टैग करते हुए चार्टर प्लेन से तस्वीरें भी शेयर की थी। वहीं मीडिया से बात करते हुए जूही चावला ने दूल्हा-दूल्हन को आशीर्वाद भी दिया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि - 'मैं बहुत खुश हूं और मैं अपनी ओर से कियारा और सिद्धार्थ को खुश रहने का आशीर्वाद देने यहां पर पहुंची हूं।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

क्या है जूही का कियारा-सिड से रिश्ता?

गौरतलब है कि कियारा अडवाणी के पिता जगदीश अडवाणी और जूही चावला फैमिली फ्रैंड्स हैं ।

PunjabKesari

Related News